कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखण्ड में पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ट्विटर पर EVM के विषय में फेक न्यूज़ फैलाते पकड़े गए हैं। 3 अप्रैल 2014 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपे EVM में खराबी के बारे को एक लेख को उन्होंने ऐसे शेयर किया जैसे वह वर्तमान लोकसभा चुनावों के दौरान अभी हो रही घटना हो।
This is not malfunction,it is called manipulation.
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) April 23, 2019
An EVM that ‘votes’ only for BJP stuns poll staff in Assam. Every time a button was pressed, the vote went to BJP.
@INCIndia@INCJharkhand @IYCJharkhand
https://t.co/KJi7Vbizw3
पकड़े जाने पर गोलमोल जवाब
जब एक आम ट्विटर यूजर ने उन्हें उनके द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने उल्टा उसे ही उसकी उपलब्धियों पर सवाल पूछना शुरू कर दिया। साथ ही यह दावा भी किया कि उन्होंने इस समय की ‘गड़बड़’ EVM के बारे में भी ट्वीट किया है।
Shame that the article shared is of April 2014.
— Chowkidar Harshal (@HarshalMagar3) April 23, 2019
You guys want to create news based on 5 year old article?@desimojito
The same is happening even today. Shared a article of today too. You talk about 5 years but Chowkidars keep talking about 60 years. Talk about the present developments and your achievements. https://t.co/TabPfGwhTv
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) April 23, 2019
पर जब हमने देखा तो उन्होंने अभी की ‘गड़बड़’ EVM के विषय में जो लेख शेयर किया है, वह लगभग ठीक सवाल पूछे जाने के समय का है। उनके पहले ट्वीट को पुराना बताया जाना और उनका आज की EVMs के बारे में ट्वीट दोनों ही सुबह 4.59 के हैं, जबकि उनका 2014 के चुनावों की EVM खराबी को चुपचाप आज के चुनाव जैसा दिखाने वाला पहला ट्वीट आधे घंटे पहले का है। उन्होंने ट्विटर यूजर को जवाब भी 5 मिनट बाद 5.04 पर दिया था।
In ‘election of shame’ BJP gets 17 votes from EVM with 9 votes. https://t.co/5DbHVEPbKI
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) April 23, 2019
ऐसे में या तो यह फ़िल्मी संयोग है कि एक यूजर ने उनके पहले ट्वीट का झूठ ठीक उसी समय पकड़ा जब उन्होंने दूसरा ट्वीट किया, या फिर दूसरा ट्वीट पहले की सच्चाई पकड़े जाने के बाद किया गया। हमें दूसरी सम्भावना के अधिक आसार लग रहे हैं!