भारतीय रेलवे हिंदुस्तान की जीवन रेखा मानी जाती है, जिससे हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। आज कल के समय में ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक आम बात है। इस बीच, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से फैलीं कि IRCTC के पर्सनल अकाउंट के जरिए किसी और का ट्रेन टिकट बुक करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है और यात्री को 10 हजार रुपए का फाइन भी देना पड़ सकता है। क्या ऐसी खबर आपके सामने से भी गुजरी?
सोशल मीडिया पर बीते दिनों ऐसी खबरें चल रही थीं, जिसमें ये दावा किया गया है कि अगर अपने पर्सनल अकाउंट से किसी और का ट्रेन टिकट बुक किया तो आपको जेल की सजा तक हो सकती है। क्या ये बात वाकई में सच है? आइए जानते हैं ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ा ये जरूरी नियम….
दरअसल, IRCTC की साइट से टिकट की बुकिंग रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक होती है। इन नियमों के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल यूजर आईडी से दोस्तों, फैमिली या रिलेटिव के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही ये खबर कि दोस्तों का ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको जेल हो सकती है, पूरी तरह से निराधार और गलत है।
@RailMinIndia This new rule can certainly increase the earning of the railways. Excellent thinking:
— Amitabha Bandyopadhy (@abandopa) June 25, 2024
1. My wife is NOT my blood relative and uses a separate surname. I book for her and you make Rs. 10K.
1/2https://t.co/xVoQ1doJam
खुद IRCTC ने एक नोट जारी कर ऐसी अफवाहों का खंडन किया है। IRCTC द्वारा जारी नोट में बताया गया है कि कोई भी यूजर, जिसका खाता आधार लिंक्ड है, वो 24 टिकट तक बुक कर सकता है। अगर आधार से लिंक नहीं है, तब भी वो महीने के 12 टिकट बुक करा सकता है हालाँकि, रेलवे ने इसी के साथ ये भी साफ कर दिया कि किसी व्यक्ति द्वारा पर्सनल अकाउंट से ली गई ट्रेन टिकट को कॉमर्शियली नहीं बेचा जा सकता है। रेलवे एक्ट, 1989 के सेक्शन 143 के मुताबिक, पर्सनल अकाउंट से बुक किए गए टिकट को बेचा नहीं जा सकता है, इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
The news in circulation on social media about restriction in booking of e-tickets due to different surname is false and misleading. pic.twitter.com/xu3Q7uEWbX
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 25, 2024
फैक्ट चेक : सोशल मीडिया पर टिकट बुकिंग से जुड़ा दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। आप अपने लिए, घर वालों के लिए, दोस्तों के लिए आधार लिंक्ड अकाउंड से महीने में 24 टिकट तक बुक सकते हैं। हाँ, ये जरूर है कि अगर ये टिकट बेचा गया है, तब ये दंडनीय अपराध है। अत: निजी इस्तेमाल के लिए आईआरसीटीसी के अकाउंट से बुकिंग आप खुलकर कर सकते हैं और अपनी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।