Tuesday, November 19, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल, एलन मस्क...

‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल, एलन मस्क ने FBI से की थी शिकायत’: ‘Vancouver Times’ की रिपोर्ट, ये है सच

यह हाल ही में सामने आया था कि ट्विटर कथित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर बाल पोर्नोग्राफ़ी के बड़े पैमाने पर वितरण की लगातार अनदेखी कर रहा था। एलन मस्क ने कंपनी को संभालने के बाद ही इस संबंध में कंटेंट वितरित होने से रोकने पर गंभीरता से काम किया गया।

सोशल मीडिया पर रविवार (25 दिसंबर, 2022) को ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल के बारे में एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में दावा किया गया कि अग्रवाल को चाइल्ड पोर्न मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट ‘vancouvertimes.org’ वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के नए मालिक और सीईओ एलन मस्क ने पुलिस को जानकारी दी थी कि अग्रवाल के पास चाइल्ड पोर्नोग्राफी है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि अग्रवाल को उनके घर से एफबीआई ने गिरफ्तार किया है और उनके जमानत पर रिहा होने की उम्मीद है। वेबसाइट ने रिपोर्ट को असल दिखाने के लिए कुछ प्रासंगिक ट्वीट को भी शामिल किया है।

नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया

कई नेटिज़न्स ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। ट्विटर यूजर ‘@OhAnji77’ ने एलन मस्क को धन्यवाद दिया और कहा, “इस कचरे का पर्दाफाश करने और इससे छुटकारा पाने के लिए एलन मस्क का धन्यवाद। ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को चाइल्ड पोर्न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

एक अन्य ट्विटर यूजर ‘@patbrody3’ ने लिखा, “BREAKING: ट्विटर के अंदरूनी सूत्र से टिप के बाद पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को चाइल्ड पोर्न रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

ट्विटर यूजर ‘@ralph78087945’ ने कहा, “ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एलन मस्क ने इसकी गुप्त सुचना दी थी। एफबीआई ने अग्रवाल को कैलिफोर्निया में उनके घर से गिरफ्तार किया । उनके वकील ने वैंकूवर टाइम्स से कहा है कि वह अदालत में अपना पक्ष रखने की योजना बना रहे हैं।”

एक अन्य ट्वीटर यूजर ग्रेट अमेरिकल मेल ने कहा, ”ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग को चाइल्ड पोर्न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

‘न्यूज वेबसाइट’ का सच

रिपोर्ट के लिंक और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, लेकिन हकीकत यह है कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। vancouverttimes.org एक व्यंग्य (Satire) वेबसाइट है। रिपोर्ट एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। वेबसाइट ने रिपोर्ट के निचले भाग में एक डिस्क्लेमर जोड़ा गया है, जिसमें लिखा है, “फैक्ट चेकर्स ने फैक्ट चेक करने में अपना समय बर्बाद किया।” भ्रम को कम करने के लिए लेख को व्यंग्य भाग में जोड़ा गया है और लेख के निचले भाग में एक नोट जोड़ा गया है।”

Source: vancouvertimes.org

vancouverttimes.org के ‘हमारे बारे में (About Us)’ पेज में यह भी लिखा है कि यह एक व्यंग्य वेबसाइट है। इसमें लिखा है, “वेस्ट कोस्ट पर व्यंग्य के लिए vancouverttimes.org सबसे भरोसेमंद स्रोत है। हम रूढ़िवादियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में व्यंग्यपूर्ण कहानियाँ लिखते हैं। हम किसी भी तरह से मुख्यधारा की मीडिया (सीबीसी, सीटीवी इत्यादि) से संबद्ध नहीं हैं और हमारी कंटेंट, हमारे लेखकों के नाम और एमएसएम के बीच कोई समानता विशुद्ध रूप से एक संयोग है।

Source: vancouvertimes.org

वहीं एक समूह से जुड़े ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट के व्यंग्य वेबसाइट होने की जानकारी भी दी है। नोट में लिखा है, “ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को चाइल्ड पोर्न रखने के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया गया है। लिंक की गई वेबसाइट vancouverttimes.org को है जो खुद को एक व्यंग्य वेबसाइट है। vancouverttimes.org/about-us/”

यह हाल ही में सामने आया था कि ट्विटर कथित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर बाल पोर्नोग्राफ़ी के बड़े पैमाने पर वितरण की लगातार अनदेखी कर रहा था। एलन मस्क ने कंपनी को संभालने के बाद ही इस संबंध में कंटेंट वितरित होने से रोकने पर गंभीरता से काम किया गया। रिपोर्टों के अनुसार, ऐसे कंटेंट को साझा करने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रमुख हैशटैग को ट्विटर पर खोज से हटा दिया गया है। इसके अलावा, ट्विटर ने प्लेटफॉर्म पर सीएसई सामग्री की रिपोर्ट करने के लिए एक विशिष्ट विकल्प जोड़ा है।

हमारी जाँच से यही पता चला कि ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को चाइल्ड पोर्न रखने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की खबरें फर्जी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -