पत्रकार पंकज पचौरी ने भारत-चीन तनाव के बीच झूठ फैलाया है। NDTV में 15 वर्षों तक काम कर चुके पंकज पचौरी ने दावा किया कि जहाँ सीमा पर ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC)’ पर चीन के सामने भारत अपनी आँखें लाल कर रहा है और QUAD राष्ट्रों को चीन को घेरने के लिए आमंत्रित कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ चीन से होने वाले आयात (Imports) में अप्रैल-अगस्त के बीच 27% की बढ़ोतरी हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘राजनीति का कारोबार’ कभी भी ‘असली व्यापार’ के रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकता, कभी नहीं। हालाँकि, ट्विटर पर ‘PIB फैक्ट-चेक’ ने उनके इस दावे की धज्जियाँ उड़ा दी। दरअसल, अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत में आयत नहीं, बल्कि भारत का निर्यात (Exports) इस अवधि में 27% बढ़ा है। यानी, भारत ने चीन को पिछली अवधि के मुकाबले ज्यादा सामान बेचा है।
यहाँ पंकज पचौरी आयात और निर्यात (Imports & Exports) के बीच का अंतर भूल बैठे और इस डेटा को बिना जाने-समझे ट्वीट कर दिया। ‘PIB फैक्ट-चेक’ ने इस दावे को फेक बताते हुए जानकारी दी कि चीन से भारत में होने वाले आयात में 27.63% की कमी आई है, न कि ये बढ़ा है। बढ़ा है तो निर्यात। अपनी पोल खुलने के बाद पंकज पचौरी दावा करने लगे कि कुछ भी हो, व्यापार तो बढ़ा है और वो इसी की बात कर रहे थे।
Corrigendum: A government functionary pointed out that its exports not imports which increased 27% April onwards.
— Pankaj Pachauri (@PankajPachauri) October 20, 2020
The point is that trade with China is increasing while we have an eyeball to eyeball situation at LAC
And China’s share in our trade has also increased meanwhile. https://t.co/wDWiM1P9hX
NDTV के मैनेजिंग एडिटर रहे पंकज पचौरी को डॉक्टर मनमोहन सिंह ने जनवरी 2012 में अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया था। उन्हें ‘कम्युनिकेशंस एडवाइजर’ का पद दिया गया था। तब पीएम मनमोहन के मीडिया सलाहकार रहे हरीश खरे के इस्तीफे के बाद उन्हें इस पद पर लाया गया था। अब वो ‘GoNewsIndia’ नामक मीडिया पोर्टल चलाते हैं, जिसके संस्थापक भी वही हैं। उन्होंने कई दफा मनमोहन सरकार का बचाव भी किया था।
.@PankajPachauri has claimed in a #Tweet that India’s imports from China have increased by 27% during April-August. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. India’s imports from China decreased by 27.63% whereas India’s exports to China increased by 27% during April-August. pic.twitter.com/pIZslleD2R
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 20, 2020
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने भी कहा था कि 1 साल में भारत-चीन के बीच व्यापार में 10.9% की कमी आई है। चीन के आँकड़े अनुसार, चीन से भारत में होने वाला आयात में 17.7% नीचे गिरा है। और भारत से चीन में भारत से होने वाला निर्यात इतना ही बढ़ा है। चीन इस बात से घबराया हुआ है कि कहीं भारत में उसका बाजार ख़त्म न हो जाए। हाल ही में भारत ने कई चीनी एप्लीकेशंस को बैन किया।