कन्हैया लाल साहू और उमेश कोल्हे की इस्लामवादियों द्वारा की गई बर्बर हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। इस बीच कर्नाटक में आपसी विवाद में 38 वर्षीय समीउल्लाह को चाकू मारे जाने के बाद से सोशल मीडिया पर मुस्लिम नाम वाले यूजर्स इसे सांप्रदायिक रंग देकर वायरल कर रहे हैं।
इस खबर को #JusticeForSamiullah हैशटैग के साथ मुस्लिम नाम वाले कई हैंडल से ट्वीट किया गया है। साथ ही यह आरोप लगाया गया है कि यह व्यक्ति कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का निवासी था और नूतन गौड़ा नाम के एक 22 वर्षीय युवक ने उसे चाकू घोंप दिया। इस खबर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि आरोपित संघ परिवार का सदस्य है और उसने एक मुस्लिम को छुरा घोंपने जैसा जघन्य अपराध किया है। मोहम्मद शोएब ने ट्विटर पर लिखा, “यह पहला और आखिरी शिकार नहीं है। जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक संघ परिवार के सदस्य मुस्लिमों को बेरहमी से पीटते रहेंगे। बीजेपी सरकार में मुस्लिमों की मॉब लिंचिंब आम बात हो गई है।
टीपू सुल्तान पार्टी के अध्यक्ष शेख सादिक ने दावा किया कि कानून के अभाव में मुस्लिमों के खिलाफ लिंचिंग के मामले बढ़ रहे हैं।
ट्विटर पर खान ने लिखा, “कर्नाटक पुलिस आरोपित को पकड़ने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। मुस्लिमों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।”
वहीं, सना ने बहुसंख्यक समुदाय (हिंदू) के शख्स को खून का प्यासा बताया। उसने दावा किया कि हमलावर ने मुस्लिम होने की वजह से ही समीउल्लाह पर हमला किया। यही नहीं उसने कर्नाटक पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि हमलावर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चाकू मारने की घटना के पीछे का सच
चित्रदुर्ग जिला पुलिस ने ट्विटर पर #JusticeForSamiullah ट्रेंड करने से पहले ही ‘सांप्रदायिक एंगल’ वाली बात को खारिज कर दिया था। पुलिस ने एक बयान में बताया, “2 जुलाई 2022 को, नूतन (22) नाम के एक लड़के ने चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर में अलूर गाँव में रहने वाले समीउल्लाह को चाकू मार दिया था। घायल समीउल्लाह का चित्रदुर्ग में बसवेश्वर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अभी वह खतरे से बाहर है।” पुलिस ने कहा, “नूतन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जाँच जारी है।”
Police have arrested Nuthan and he is being questioned. Investigation is on.. @DgpKarnataka @alokkumar6994 @igperdvg @ParashuramaKal1 pic.twitter.com/pf75VlZHj7
— Chitradurga District Police (@DistrictPolice1) July 3, 2022
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। मामूली विवाद के चलते आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने मोहम्मद का ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अपुष्ट सूचनाओं को शेयर नहीं किया जाना चाहिए।”
Chitradurga Police has already apprehended the accused Nutan Gowda. As per initial interrogation this incident resulted due to minor altercation between them last evening.
— alok kumar (@alokkumar6994) July 3, 2022
Wrong doers will not go unpunished.
Unconfirmed informations should not be circulated. https://t.co/6RYGznSqIQ
कर्नाटक पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर इस मामले के संबंध में सभी तथ्यों को प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है, “जाँच के बाद पाया गया कि यह घटना दो व्यक्तियों के बीच आपसी रंजिश के कारण हुई है। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।” पुलिस ने आगे कहा, “लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी असत्यापित और भ्रामक खबरों को शेयर करने से बचें।”
जाहिर है कि सोशल मीडिया पर ‘हिंदू’ नूतन गौड़ा को गिरफ्तार नहीं करने, मुस्लिम होने के कारण समीउल्लाह को चाकू मारने जैसे किए जा रहे तमाम दावे झूठे और भ्रामक हैं।