Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिकाशी-मथुरा की मुक्ति के लिए अखाड़ा परिषद का प्रस्ताव, कहा- बात से नहीं सुलझा...

काशी-मथुरा की मुक्ति के लिए अखाड़ा परिषद का प्रस्ताव, कहा- बात से नहीं सुलझा मामला तो होगी कानूनी लड़ाई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में माँग की गई कि अब जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के निर्माण के लिए भूमिपूजन हो गया है, काशी में बाबा विश्वनाथ और मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को मुक्त कराने की ओर प्रयास किया जाए।

प्रयागराज में सोमवार (सितम्बर 7, 2020) को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई। इसमें 8 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है काशी और मथुरा की मुक्ति का प्रस्ताव। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद का भी सहयोग माँगा है। संगमनगरी में हुई इस बैठक में इस कार्य के लिए सभी पक्षों की सहमति लेने की बात भी कही गई।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में माँग की गई कि अब जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हो गया है, काशी में बाबा विश्वनाथ और मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को मुक्त कराने की ओर प्रयास किया जाए। बता दें कि बाबा विश्वनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं। बाघंबरी मठ में आयोजित इस बैठक में 13 प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस बैठक में संगम तट पर माघ मास में लगने वाले माघ मेला, प्रयागराज की परिक्रमा और हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। हर मुद्दे की धार्मिक और पौराणिक महत्वों पर भी चर्चा की गई। इन प्रस्तावों को पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा जाएगा। सभी मुद्दों पर निगरानी रखी जाएगी।

प्रस्ताव पास हुआ कि काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए रणनीति तैयार की जाए और उसी हिसाब से आगे के क्रियाकलाप हों। कहा गया कि इसके लिए पहले तो बातचीत के जरिए सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर सभी पक्ष राजी नहीं होते हैं तो कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। अखाड़ा परिषद ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की गई और अपराध व कोरोना से निपटने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।

रविवार को ही वीडियो जारी कर के महंत नरेंद्र गिरि ने काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्ञानवापी मस्जिद के निर्माण को अवैध करार दिया था। उन्होंने ये भी कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मस्जिद जबरन बनाई गई है। उन्होंने दोनों स्थलों को हिन्दुओं की आस्था का केंद्र करार देते हुए कहा कि इन्हें जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए। संतों ने एक सुर में कहा कि माघ मेले पर रोक न लगे और संस्थाओं पर रोक लगाकर संत-महात्माओं और कल्पवासियों को मेले में स्थान दिया जाए।

ज्ञात हो कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की नींव रखी थी, तब मंदिर का भूमि पूजन कराने वाले आचार्य पंडित गंगाधर पाठक की बातों में सबसे ज़्यादा उल्लेखनीय था प्रधानमंत्री मोदी से दक्षिणा का निवेदन। आचार्य गंगाधर पाठक ने दक्षिणा में गोहत्या पर पाबंदी और काशी तथा मथुरा की मुक्ति की माँग रख दी थी। उन्होंने पीएम मोदी को अपना यजमान करार देते हुए ये संकल्प कराया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -