भारत के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ ने गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पहुँच कर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। वो शनिवार (6 जनवरी, 2024) को द्वारका पहुँचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पीले वस्त्रों में अपने पत्नी के साथ द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुँचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा कड़ी रही और उनके साथ पुलिस के कई जवान व सुरक्षाकर्मी भी चल रहे थे।
#WATCH | Chief Justice of India DY Chandrachud offered prayers at Shree Dwarkadhish Temple in Dwarka, Gujarat today. pic.twitter.com/DbWqK1S5mt
— ANI (@ANI) January 6, 2024
डिस्ट्रिक्ट कलक्टर अशोक शर्मा और पुलिस अधीक्षक नीतेश पांडेय ने इस दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का स्वागत किया। वो सुबह-सुबह दर्शन के लिए पहुँचे। दर्शन-पूजन के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया। उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पुजारियों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की चरण पादुका की पूजा की। बता दें कि CJI का सोमनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन राजकोट से वो वहाँ के लिए निकले पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया।
इसीलिए, उनका कार्यक्रम बदला और उन्होंने फिर द्वारकाधीश मंदिर में जाने के लिए प्लान बनाया। इस दौरान जामनगर और देवभूमि द्वारका – दोनों जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। दोनों जिलों के कई जज भी वहाँ उपस्थित थे। राजकोट में 110 करोड़ रुपए की लागत से नए कोर्ट का निर्माण हुआ है, जिसका उन्होंने उद्घाटन किया। राजकोट के डीएम प्रभव जोशी और कमिश्नर राजू भार्गव के अलावा इलाके के तमाम बड़े अधिकारी इस उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।
कोर्ट के उद्घाटन से एक दिन पहले आयोजन की तैयारियों को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक भी हुई थी। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने द्वारकाधीश में ‘ध्वजा जी’ की भी पूजा-अर्चना की और ध्वजारोहण के बाद पुजारियों ने अधिकारियों के साथ ध्वजा की एक यात्रा भी निकाली, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। साथ ही ‘जय द्वारकाधीश’ के नारे भी लगे। राजकोट में कानून मंदिर ऋषिकेश पटेल ने सीजेआई का स्वागत किया और कलावाद रोड पर स्थित एक रिजॉर्ट में उन्होंने रात गुजारी।