Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृति107 साल बाद फिर विराजेंगी 'काशी की रानी' माँ अन्नपूर्णा, मोदी सरकार ने चोरी...

107 साल बाद फिर विराजेंगी ‘काशी की रानी’ माँ अन्नपूर्णा, मोदी सरकार ने चोरी की मूर्ति कनाडा से वापस मँगाई

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, 1976 से 55 मूर्तियों को भारत लौटाया गया था, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत 2014-2021 के दौरान प्राप्त की गई थीं। इसमें से 2014 के बाद 42 मूर्तियों को वापस देश में लाया गया था।

आज से करीब 107 वर्ष पहले चोरी हुई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन को आधिकारिक रूप से सौंप दी गई। नई दिल्ली में यह मूर्ति 11 नवम्बर 2021 (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा और नीलकंठ तिवारी को सौंप दी गई। इस मूर्ति को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और जी के रेड्डी ने उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा। इसकी जानकारी मीनाक्षी लेखी ने अपने आधिकारिक हैंडल से दी।

गौरतलब है कि अब माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्‍थापना की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए पुनर्स्‍थापना यात्रा निकल रही है जो 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँचेगी। अपने कई पड़ाव में यह यात्रा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गुजरेगी जहाँ इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालुओं द्वारा कई स्थानों पर पुष्पवर्षा होगी। इसके साथ मंत्रोच्चार और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने इस यात्रा की कुछ झलकियों को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं।

इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एकादशी के दिन (15 नवम्बर 2021) को काशी के बाबा विश्वनाथ दरबार परिसर में की जाएगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। यह मूर्ति देवी अन्नपूर्णा की है, जो धान्य अर्थात अन्न की अधिष्ठात्री तथा वाराणसी की रानी मानी जाती हैं। इस मूर्ति के एक हाथ में चम्मच और दूसरे में खीर की कटोरी दिखाई गई है। रिपोर्टों के अनुसार, इस मूर्ति को करीब एक सदी पूर्व वाराणसी के एक मंदिर से चुराया गया था और तब से उसे ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ रिजायना’ के ‘मैकेंज़ी आर्ट गैलरी’ में रखा गया था।

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, 1976 से 55 मूर्तियों को भारत लौटाया गया था, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत 2014-2021 के दौरान प्राप्त की गई थीं। इसमें से 2014 के बाद 42 मूर्तियों को वापस देश में लाया गया था। मंत्रालय ने कहा, “संस्कृति मंत्रालय उन प्राचीन वस्तुओं को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिनकी विरासत का महत्व है और जिनका स्थानीय महत्व है। जिन लोगों से उनकी पैतृक विरासत छीन ली गई है उन लोगों में विश्वास फिर से स्थापित किया जाएगा।”

पिछले साल नवंबर में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को देश में वापस लाए जाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान कहा था कि इसे चुरा लिया गया था और 1913 के आसपास देश से बाहर ले जाया गया। इस मामले में मंगलवार (2 अक्टूबर 2021) को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कनाडा के ओटावा से प्राप्त माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को मिली है और इसे वाराणसी ले जाया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -