सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर रेत से मॉ काली की शानदार कलाकृति बनाई है। पटनायक अक्सर खास अवसरों पर अपने सैंड आर्ट से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करते हैं। इस बार उन्होंने माँ काली की खूबसूरत मूर्ति बनाकर अपने खास अंदाज में देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी हैं। खास बात यह है कि इस कलाकृति को बनाने में सुदर्शन ने 4 हजार दीयों और 5 टन रेत का इस्तेमाल किया है।
सुदर्शन पटनायक ने ट्विटर अकाउंट से माँ काली की तस्वीर ट्वीट की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी दिवाली… ओडिशा के पुरी बीच पर 4045 दीयों से माँ काली की रेत से मूर्ति बनाई है।”
#HappyDiwali 🙏
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) October 24, 2022
My SandArt of Goddess Maa Kali with installation of 4045 Diyas at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/zFJSfVyVTm
पटनायक ने इसके साथ एक अन्य टवीट में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएँ भी दी और साथ ही माँ काली की मूर्ति की मोशन पिक्चर भी साझा की। इसमें उन्होंने खास तौर पर मूर्ति में इस्तेमाल किए गए दीयों को दिखाने की कोशिश की है। इस वीडियो को देख साफ़ पता चलता है कि उन्होंने काफी मेहनत से इसे बनाया है और साथ ही काफी बारीक काम किया है।
Wishing all #HappyDiwali 🪔
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) October 24, 2022
My SandArt of Goddess Maa Kali with installation of 4045 Diyas at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/eU5KfBrgqN
वहीं इससे पहले पटनायक ने भगवान श्रीराम की मूर्ति भी रेत से बनाई थी, जिसे उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया था।
Jai Shri Ram 🙏 pic.twitter.com/8U0VMDLsty
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) October 23, 2022
उल्लेखनीय है कि सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक रेत से बनाई जाने वाली मूर्तियों या कलाकृतियों के लिए काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके काफी फैंस है और उनके काम की लोग काफी सराहना भी करते हैं। पटनायक की सबसे खास बात है कि वह हमेशा अपनी कला के जरिए ज्वलंत मुद्दों को पेश करते रहते हैं। रेत से अपनी कला को पेश करने की उनकी टाइमिंंग शानदार रही है। सरकार ने उनकी उत्कृष्ट कला के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है।