अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। रामलला की इस भव्य, मनमोहक और सुंदर छवि का आप भी दर्शन कीजिए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है और 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान है और माथे पर तिलक है। मौजूदा समय की बात करें तो अभी रामलला की मूर्ति गर्भगृह में है और आचार्यों के मार्गदर्शन में तमाम अनुष्ठान चल रहे हैं। रामलला की ये तस्वीर किसी भी कार्यक्रम के शुरू होने से मूल रूप में है। अब सबको इंतजार है 22 जनवरी है, जब ये प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठित होगी।
गुन सागर नागर बर बीरा। सुंदर स्यामल गौर सरीरा।।
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) January 19, 2024
राज समाज बिराजत रूरे। उडगन महुँ जनु जुग बिधु पूरे।।
अरुण योगिराज द्वारा निर्मित भगवान #Ramlalla की मनमोहक छवि।#RamMandirPranPratishta से पहले अपने आराध्य देव का दर्शन कर भाव-विभोर हुए हिन्दू। सनातन के पुनरुत्थान का युग प्रारंभ। pic.twitter.com/XataLbQl2x
बता दें कि रामलला की मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कृष्णशिला पर बनाई गई इस मूर्ति का वजन करीब 150 से 200 किलो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, अगले दिन 23 जनवरी से सभी भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में जश्न का माहौल है। मैं यहाँ तैयारियों का निरीक्षण करने आया हूँ।” सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अधिकारियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने अपनी योजना पहले ही पूरी कर ली है।
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…There is an atmosphere of celebration in entire Ayodhya Dham, Uttar Pradesh and the country for Ram Temple's 'pranpratishtha' ceremony. I have come here to conduct an inspection of the arrangements given the… pic.twitter.com/216uGBENXx
— ANI (@ANI) January 19, 2024
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की, इसके बाद वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल पर भी गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान राम के भव्य मंदिर के सामने तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
जय जय श्री राम! pic.twitter.com/0YXKpYKO3k
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में सुबह 11.10 बजे राम कथा पार्क पहुँचे। यहाँ से वो सीधे हनुमानगढ़ी गए और दर्शन-पूजन के उपरांत जन्मभूमि परिसर गए। वो 12 बजे रामलला की आरती में शामिल हुए, फिर हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का अवलोकन किया। इसके बाद सीएम योगी ने साकेत पेट्रोल पंप के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया। फिर वो सरयू तट पहुँचे, जहाँ उन्होंने सोलर बोट का शुभारंभ किया। अयोध्या में अपनी 5 घंटे की मौजूदगी में सीएम योगी ने संतों से भी मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक भी की।