एक वायरल बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने उनके नाम पर चल रहे भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एक वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा था कि ‘3 इडियट्स’ (2009) और ‘दंगल’ (2016) अभिनेता ने कॉन्ग्रेस को अपना समर्थन दिया है। अब उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया है। आमिर खान ने वायरल वीडियो के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है।
आमिर खान के आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को बयान जारी कर कहा, “हम एक ताज़ा वीडियो को लेकर सचेत हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आमिर खान एक खास राजनीतिक दल का समर्थन कर रहे हैं। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये एक फर्जी वीडियो है, ये पूरी तरह असत्य है। उन्होंने कई प्रशासनिक स्तरों पर इसकी शिकायत की है। मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR भी दर्ज कराई गई है। आमिर खान ने अपने 35 वर्षों के फ़िल्मी करियर में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया है।”
हालाँकि, 1988 में ‘क़यामत से क़यामत तक’ फिल्म से बॉलीवुड में लीड रोल में डेब्यू करने वाले आमिर खान ने इस बयान के माध्यम से देशवासियों से ये अपील ज़रूर की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया है कि मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के चुनाव आयोग के पिछले कई अभियानों का वो हिस्सा रहे हैं। वो अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से भी वोटिंग को लेकर जागरूकता फैला चुके हैं।
भारत के हर नागरिक के पास कम से कम 15 लाख रुपये तो होने ही चाहिए!
— 𝕀𝕟𝕕𝕚𝕒𝕟 (@00555_khan) April 15, 2024
क्या कहा आपने ,,आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है। तो आपके 15 लाख गए कहां ???
तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान ।
नहीं तो होगा तुम्हारा बड़ा नुकसान ।।
🇮🇳#देशहित_में_जारी🇮🇳#फ़िल्मफ़ेयर_आमीर_खान pic.twitter.com/AZKjenvr74
आमिर खान की तस्वीर लगा कर सोशल मीडिया में कॉन्ग्रेस से जुड़े हैंडलों ने लिखा था, “आपने अकाउंट में 15 लाख रुपए नहीं हैं? ये गए कहाँ? ऐसे जुमलेबाजों से सावधान रहें। नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा।” वीडियो बना कर आमिर खान से भी यही कहलवाया गया है। ये वीडियो डीपफेक है। ‘सितारे जमीं पर’ फिल्म को लेकर इन दिनों व्यस्त आमिर खान की पिछली फ़िल्में फ्लॉप रही हैं। ऐसे में उन पर खासा दबाव है। वो ‘लाहौर 1947’ फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं, जिसमें ‘ग़दर 2’ के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने वाले सनी देओल मुख्य अभिनेता हैं।