टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरू हो चुका है। शनिवार (1 अक्टूबर) को बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में सभी 16 कंटेस्टेंट्स को दिखाया गया है। इनमें से अधिकांश नामों की पहले ही चर्चा हो रही थी। लेकिन, इस शो के आखिर में साजिद खान (Sajid Khan) का शामिल होना बेहद हैरान करने वाला रहा है। इसकी वजह यह रही कि साजिद बीते 4 सालों से लाइमलाइट से दूर थे।
दरअसल, साजिद खान पर ‘मी टू’ (MeeToo) कैंपेन के दौरान 9 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद इन आरोपों के आधार पर द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उनके फिल्में डायरेक्ट करने पर रोक लगा दी थी। शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को जब साजिद खान ‘बिग बॉस’ के मंच पर पहुँच तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) से बातचीत करते हुए अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी हाउसफुल 4 का क्रेडिट उनसे छीन लिया गया और बीते 4 सालों में उन्हें किसी ने कोई काम नहीं दिया।
‘बिग बॉस’ में सलमान ने साजिद खान पर तंज कसते हुए कहा कि साजिद ने बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ किया है, इस कारण वह सक्सेस के साथ-साथ वह थोड़े घमंडी भी हो गए थे। सलमान की इस बात को स्वीकार करते हुए साजिद खान ने कहा, “एक कहावत है, असफलता लोगों को बर्बाद कर देती है, मेरे केस में सफलता ने मुझे बर्बाद कर दिया। मैं बहुत घमंडी हो गया था, बैक-टू-बैक तीन हिट फिल्में हुईं तो मुझे लगा कि मैं नहीं गिरूँगा। मैं कोई गलत फिल्म बना ही नहीं सकता। लेकिन, ऊपर वाले ने तुरंत ही मुझे झापड़ मारा और हिम्मतवाला-हमशकल्स फ्लॉप हो गई। इसके बाद तो मैंने अपनी शक्ल ही छुपा ली।”
साजिद खान ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह ‘बिग बॉस’ में कब तक टिक पाएँगे। लेकिन, वह जितने भी हफ्ते रहें, चाहते हैं कि दर्शकों के साथ कनेक्ट रहें। साजिद खान ने यह भी बताया कि एक जहाँ एक तरफ उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, वहीं उनसे ‘हाउसफुल 4’ का क्रेडिट छीन लिया गया।
साजिद ने कहा है कि हमशकल्स फ्लॉफ होने के बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ पर काम करना शुरू कर दिया था। बकौल साजिद, उन्होंने आधी फिल्म डायरेक्ट की औरवो रात तक उस फिल्म पर काम कर रहे थे और अगली सुबह उस फिल्म से उन्हें हटा दिया गया। साजिद ने आरोप लगाया कि फिल्म से उनका क्रेडिट छीन लिया गया और उन्हें लगता है कि यह भगवान का तरीका था समझाने का कि उन्हें और अच्छा इंसान बनना होगा।
साजिद खान के बिग बॉस में आने पर @smrutipradhan93 नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यौन उत्पीड़न करने वाले को देखना बहुत ही भयानक है। ‘मी टू’ के आरोपित साजिद खान को भारतीय टेलीविजन के एक लोकप्रिय शो में मंच दिया जाता है। ‘बिग बॉस’ और ‘Viacom 18 आपको शर्म आनी चाहिए। क्या यह उसकी बदनामी को मेकओवर करने की कोशिश कर रहे हैं?”
It is just horrible to see sexual assaulter and #Metoo convict Sajid Khan is given stage on a popular show in Indian television. #Bigboss and @viacom18 shame on you’.Is this the image makeover ur trying to bring in.#bigboss16 #BIGBOSS
— Smruti Pradhan (@smrutipradhan93) October 1, 2022
इन अन्य यूजर ने लिखा “मैं कलर्स पर विश्वास नहीं कर सकता और ‘बिग बॉस’ साजिद खान जैसे किसी व्यक्ति को ‘जस्टिफाई’ करने के लिए एक मंच दे रहा है। उस पर कई आरोप लगे हैं। वह सच में एक यौन अपराधी है।”
I cannot believe colors and big boss is giving a platform to someone like sajid khan to “justify” himself. Mf is literally a sex offender with multiple accusations.
— 🍟 (@SapnoKaJahaan) October 1, 2022