अपने तलाक को लेकर चर्चा में आए आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान लद्दाख में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि लद्दाख के वाखा गाँव में फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर प्रदूषण फैलाया गया है।
@nontsay नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि लद्दाख के गाँव वाखा के ग्रामीणों के लिए यह उपहार दिया गया है। वीडियो में चारों ओर फैली पानी की बोतलें और अन्य कचरा दिखाई दे रहा है। साथ ही यूजर ने यह भी लिखा है कि वैसे तो आमिर खान सत्यमेव जयते के दौरान पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन जब खुद की बारी आई तो यह हाल है। यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये लोग (बॉलीवुड स्टार्स) अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भूल चुके हैं।
This is the kind of havoc the crew is creating with the undisturbed environment.
— Jigmat Ladakhi 🇮🇳 (@nontsay) July 8, 2021
Wake up so called Bollywood stars!!
Seems these people lost their civic senses!!
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हीं से बुलाकर साफ करवाना चाहिए, ताकि आगे सबको सबक मिल सके।
बुलाकर उन्हीं से साफ करवाएं ताकि आगे सबको सबक हासिल हो।
— Neelam Devesh (@anny_priya_dev) July 9, 2021
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि पर्यटकों पर नियंत्रण आवश्यक है क्योंकि ये लोग जानते हैं कि ऐसा करके ये हमेशा बच ही जाएँगे।
Tourists have to be regulated .
— Anish Sharma (@anish_yoga) July 9, 2021
They know no one will touch them or can get away with very minimal penalties.
Tourism in the name of industry is causing havoc in hitherto untouched places .
एक ट्विटर यूजर ने तो यहाँ तक कहा कि इन्हें भारत से नहीं बल्कि तुर्की से मतलब है। एक दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर करने वाले यूजर को सुझाव दिया कि उसे यह कचरा पैक करके आमिर खान के घर कूरियर कर देना चाहिए।
So shameless. They r not bothered about Bharat but about Turkey
— Jyoti Dhingra (@JyotiDh36968107) July 9, 2021
You should gather it all and courier it to his house.
— M Merchant 🇮🇳 (@kluzener) July 9, 2021
ज्ञात हो कि आमिर खान इस समय अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी शूटिंग लद्दाख में भी हो रही है, जहाँ संभवतः एक युद्ध का सीन शूट किया जा रहा है जो लगभग 45 दिनों तक चलेगा। आमिर की इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और टॉलीवुड के सुपरस्टार नागा चैतन्य भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अमेरिकी अभिनेता टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप पर आधारित है।