अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के खिलाफ वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अँधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ की एक्स कंटेस्टेंट पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध, अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वकील काशिफ ने 9 दिसंबर, 2022 को उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के मामले में उर्फी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) तक को पीछे छोड़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
वकील काशिफ खान ने 8 दिसंबर को मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सिलसिलेवार दो ट्वीट किए और सवाल किया कि पुलिस ने अभी तक उर्फी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने लिखा, “अभिनेत्री उर्फी जावेद सार्वजनिक तौर पर जो कर रही हैं, वह आईपीसी की धारा 294 के तहत अश्लील नहीं है, तो क्या है? जब ऐसे ही कृत्य के खिलाफ अभिनेता रणवीर सिंह पर कार्रवाई की जा सकती है, तो उसके खिलाफ क्यों नहीं? मुंबई पुलिस क्या इस तरह के अवैध कृत्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना हमारा नैतिक कर्तव्य नहीं है?”
What actor Urfi Javed is doing in public is not obscene as per section 294 of IPC, then what is?
— Ali Kaashif Khan Deshmukh (@AliKaashifKhan) December 8, 2022
When action against such similar act can be taken again Actor Ranveer Singh then why not her?@MumbaiPolice
Is it not the moral duty of us to file report against such illicit acts?
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, “क्या संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए धारा 149 और संज्ञेय अपराध होने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सीआरपीसी की धारा 154 के तहत कार्रवाई करना और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना मुंबई पुलिस का कर्तव्य नहीं है? उर्फी जावेद द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकत की जा रही है।”
Isn’t it the duty of the Police to act upon and discharge their duties under section 149 to prevent cognizable offences and 154 of CRPC to register FIR if cognizable offence have been committed? @MumbaiPolice
— Ali Kaashif Khan Deshmukh (@AliKaashifKhan) December 8, 2022
Obscene act in public being continuously committed by Urfi Javed. pic.twitter.com/zxZaHfxsmF
खान मुंबई ड्रग मामले की आरोपित मुनमुन धमेचा का केस लड़ रहे हैं। इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी आरोपित बनाया गया था।
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उर्फी जावेद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि उर्फी यूथ का ध्यान भटका रही हैं। उन्होंने कहा था, “आज यूथ सिर्फ उर्फी जावेद के वीडियो देख रहे हैं, फोटो लाइक कर रहे हैं। यह उर्फी की गलती नहीं है। वो तो अपना करियर बना रही हैं। लेकिन लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटोज देख रहे हैं। मैं भी आज उर्फी की सब फोटोज देखकर आया हूँ।”
चेतन भगत की यह बात उर्फी को जरा भी रास नहीं आई थी। लेखक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में चेतन भगत को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उर्फी ने कहा था, “उन्होंने सच में बकवास हरकत की है, जब अपने से आधी उम्र की लड़कियों को सोशल मीडिया पर मैसेज करते थे, तब उनके कपड़ों ने आपका ध्यान नहीं भटकाया था। आप उन इंसानों में से एक हो, जो अपनी हर गलती के लिए महिलाओं को दोषी मानते हैं।”