कॉन्ग्रेस के एक विधायक ने अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम बदलने की माँग की है। महाराष्ट्र के मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने अमीन पटेल ने फिल्म के शीर्षक पर विरोध दर्ज कराया है।
विधायक अमीन पटेल ने कहा कि इस फिल्म का शीर्षक काठियावाड़ शहर को बदनाम करता है, इसीलिए इसे बदला जाना चाहिए। फिल्म में मुंबई के रेड लाइट एरिया की पुरानी कहानी दिखाई गई है। महाराष्ट्र की सत्ता में साझीदार कॉन्ग्रेस के विधायक ने कहा
“अब ये शहर ऐसा नहीं है जैसा 50 के दशक में हुआ करता था। यहाँ महिलाएँ अब कई अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल काठियावाड़ (कामतीपुर) शहर को बदनाम करता है। इसका नाम बदला जाना चाहिए।”
जुलाई 30 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को हुसैन जैदी की पुस्तक ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के आधार पर बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है, जो अक्सर अपनी पिछली फिल्मों की वजह से विवादों में रहे हैं।
कॉन्ग्रेस विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए ये मुद्दा उठाया। उस क्षेत्र के लोगों ने भी फिल्म के शीर्षक पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस फिल्म पर इलाके को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 200 वर्षों के इतिहास को ये फिल्म बदनाम कर रही है।
#MiddayNews |#Maharashtra #Congress MLA seeks change in title of #GangubaiKathiawadi filmhttps://t.co/bPMRFntL6V
— Mid Day (@mid_day) March 9, 2021
गंगूबाई काठियावाड़ी 60 के दशक में मुंबई के अपराध जगत में एक बहुत बड़ा नाम थी। कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें मात्र 500 रुपए के लिए बेच डाला था। इसके बाद वो वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गई थी।
ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई ने मजबूर लड़कियों के लिए भी काफी अच्छे काम किए थे। फिल्म में उनके किरदार में आलिया भट्ट को रखा गया है। पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभा रहीं आलिया की संजय लीला भंसाली के साथ भी ये पहली फिल्म है।
खास बात ये है कि जिस महिला पर ये फिल्म बन रही है, उसके ही परिवार वालों ने निर्देशक और अभिनेत्री को मुकदमे में घसीटा है। दिसंबर 2020 में आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों से जवाब माँगा था।