अर्जुन कपूर की फिल्म ‘The Lady Killer’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही फ्लॉप घोषित कर दी गई है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने बतौर अभिनेत्री काम किया है। शुक्रवार (3 नवंबर, 2023) को रिलीज हुई ‘द लेडी किलर’ के बारे में बताया गया है कि पहले दिन इसके 300 टिकट भी नहीं बिके, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो बात ही छोड़ दीजिए। इसके ट्रेलर में दिखाया गया था कि ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री के इर्दगिर्द घूमेगी।
साथ ही चर्चाओं को जन्म देने के लिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के बीच बोल्ड दृश्य भी दिखाए गए थे। स्थिति ये थी कि खुद फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडलों से इसके ट्रेलर को शेयर नहीं किया। इसका प्रमोशन तक नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर इसे रिलीज कर दिया गया। पहले दिन इसके मात्र 293 टिकट ही बिके। वहीं कलेक्शन की बात करें तो ये 38,000 रुपए के आसपास रहा, जो कि बॉलीवुड स्टार्स के हिसाब से बहुत कम है।
#TheLadyKiller Box Office Estimate Day 1: Only 500 people ACROSS INDIA watch #ArjunKapoor–#BhumiPednekar starrer; film collects a measly Rs. 32,000 on Friday #BoxOffice @arjunk26 @bhumipednekar https://t.co/kDmX180Hl2
— BollyHungama (@Bollyhungama) November 3, 2023
वहीं ‘बॉलीवुड हंगामा’ के आँकड़े की मानें तो पहले दिन मात्र 500 लोग ही इस फिल्म को देखने पहुँचे और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30-35,000 रुपए के आसपास रहा। रिलीज के 5 दिन पहले ही इसका ट्रेलर आया था। बताया जा रहा है कि फिल्म बजट से ज़्यादा जा रही थी, इसीलिए इसे जल्दी-जल्दी बना कर जैसे-तैसे रिलीज कर दिया गया। ‘The Lady Killer’ को रिलीज के लिए स्क्रीन्स तक नहीं मिले, मतलब इसकी रिलीज सिर्फ एक औपचारिकता भर थी।
बता दें कि अर्जुन कपूर कभी दर्शकों को ही गीदड़-भभकी दे चुके हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पिटने के बाद उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि हमने बॉयकॉट के बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है।”