बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार (7 जून 2022) को पुलिस के दिए अपने बयान में कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति से धमकी, धमकी भरा कॉल और लेटर नहीं मिला है। दरअसल, 5 जून की शाम को सलमान और उनके पिता सलीम खान को एक लेटर मिलने की खबर आई थी, जिसमें दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में हिंदी में लिखा गया था कि उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इसके साथ ही लेटर में एलबी (लॉरेस बिश्नोई) और जीबी (गोल्डी बरार) के साइन भी थे।
Salman Khan threat letter case | Salman Khan, in his statement to police, has denied threat from any person, threat calls or a dispute with anyone in the recent past
— ANI (@ANI) June 7, 2022
पुलिस के अनुसार, जब धमकी भरा लेटर मिला था, उस वक्त सलमान खान दुबई में थे। वहाँ पर आईफा 2022 का आयोजन किया गया था। सलीम खान को यह लेटर एक बेंच पर मिला, जहाँ वह रोजाना सुबह टहलने के बाद बैठते हैं।
सिद्धू की हत्या के छह दिनों बाद ही सलीम खान को यह लेटर सुबह साढ़े सात से आठ बजे के करीब अपने और सलमान के नाम से मिला था, जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज आगे की जाँच शुरू कर दी थी। लेटर सामने आने के बाद यह भी खबर सामने आई थी कि महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के आदेश पर सलमान खान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई ने 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान खान को धमकी दी थी। इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है, जहाँ उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया है और उससे दिल्ली व पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।