Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनभारत को 'भगवा' बनना चाहिए... कहने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का अस्पताल में...

भारत को ‘भगवा’ बनना चाहिए… कहने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का अस्पताल में निधन, 51 साल किए बॉलीवुड के नाम

विक्रम गोखले को अंतिम बार मराठी फिल्म 'अनुमती' में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनय के कारण उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। विक्रम गोखले मराठी फिल्मों एवं थिएटर के प्रसिद्ध नाम चंद्रकांत गोखले के बेटे थे। पिछले साल वो कंगना रनौत के एक बयान का समर्थन करने के कारण चर्चा में आए थे।

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की 82 साल की उम्र में शनिवार (26 नवंबर 2022) को दोपहर निधन (Actor Vikram Gokhale Death) हो गया। उन्होंने पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतम साँस ली। वे पिछले कुछ दिनों से वहाँ भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम पुणे के वैकुंठ क्रेमोटोरियम में किया जाएगा। उन्हें कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है।

गोखले की हालत पिछले कुछ समय से नाजुक थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर उन्हें लगातार रिवाइव करने की कोशिश कर रहे थे। हालाँकि, डॉक्टरों का प्रयास विफल हो गया। आज अस्पताल ने भी अपने हेल्थ अपडेट में कहा था कि वे जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इसके पहले विक्रम गोखले की मौत की अफवाह उड़ी थी। इसके बाद परिजनों ने इसका खंडन किया था। सोशल मीडिया पर 24 नवंबर 2022 को उनके मौत की अफवाह उड़ने के बाद लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे। इस बीच उनके परिवार ने कहा था कि वे अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनका निधन नहीं हुआ है।

विक्रम गोखले की बेटी ने कहा था, “उनकी हालात गंभीर है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनका देहांत नहीं हुआ है। उनके लिए दुआ करते रहिए।” गोखले के परिवार के करीबी आनंद दवे ने कहा था, “अभी उन्हें कुछ खास दवाइयाँ दी गई हैं। उन्हें पुणे उनके घर करीब 10 बजे लेकर जाया जाएगा। उनकी दोनों बेटियों ने अपील की है कि उनके पिता की तबीयत के बारे में कोई अफवाहें न उड़ाई जाएँ।”

गोखले का फिल्मी सफर

उन्होंने 26 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने साल 1971 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘परवाना’ थी। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इसके बाद वे ‘खुदा गवाह’ और ‘अग्निपथ’ में भी अमिताभ बच्चन के साथ काम किया।

दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले को ‘हम दिल दे चुके सनम’ में दमदार अभिनय के लोग घर-घर में जानने लगे। ‘परवाना’, ‘अग्निपथ’, ‘खुदा गवाह’, ‘भूल भूलैया’ जैसी तमाम बॉलीवुड फिल्मों में वे अपनी एक्टिंग से जान डाल चुके हैं। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम किया था।

विक्रम गोखले को अंतिम बार मराठी फिल्म ‘अनुमती’ में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनय के कारण उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। विक्रम गोखले मराठी फिल्मों एवं थिएटर के प्रसिद्ध नाम चंद्रकांत गोखले के बेटे थे। पिछले साल वो कंगना रनौत के एक बयान का समर्थन करने के कारण चर्चा में आए थे।

कंगना का किया था समर्थन

कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली आजादी को ‘भीख’ बताया था। इस पर गोखले ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत ने जो कहा वह उससे सहमत हैं। विक्रम गोखले महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे। तभी उन्होंने यह भी कहा था कि भारत को कभी भी ‘हरा’ नहीं होना चाहिए और इसे ‘भगवा’ बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा था कि “कंगना रनौत ने जो कहा मैं उससे सहमत हूँ। हमें भीख में आजादी मिली। यह दिया गया था। बहुत से स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें फाँसी दी गई थी, बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। वे मूकदर्शक बने रहे।” गोखले ने बाद में इंडियन एक्सप्रेस से भी कहा, “कंगना रनौत ने जो कहा, उससे मैं भी सहमत हूँ कि हमें 2014 में असली आजादी मिली थी।”

उनके इस बयान के बाद उन्हें निशाना बनाया गया था। कई लोगों ने उन्हें भाजपा ज्वॉइन करने की सलाह दी थी। इस पर गोखले ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंधभक्त नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार पर जाते हैं, तो मैं उनकी बातों से सहमत नहीं होता। लेकिन हाँ, जब वे राष्ट्रहित में काम करते हैं, जैसे कि जिस तरह से उन्होंने चीन को बैकफुट पर पहुँचा दिया है, तो मैं उनका समर्थन करता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -