Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनबॉलीवुड माफिया गैंग्स में अमिताभ बच्चन भी? 2 फिल्मों का नाम ले कंगना रनौत...

बॉलीवुड माफिया गैंग्स में अमिताभ बच्चन भी? 2 फिल्मों का नाम ले कंगना रनौत ने क्यों साधा निशाना?

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, "सितम्बर, नवम्बर और दिसंबर पूरी तरह से फ्री है लेकिन मिस्टर बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने अपने प्रोजेक्ट की घोषणा 20 अक्टूबर को कर दी।" हँसते हुए कंगना रनौत ने आगे लिखा, "लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।"

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangna Ranaut) ने अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर निशाना साधा है। उन्होंने अमिताभ बच्चन को माफिया गैंग्स कहकर सम्बोधित किया है। अमिताभ के अलावा कंगना ने टाइगर श्रॉफ को ही आड़े हाथों लिया है। इस नाराजगी की वजह कंगना की फिल्म इमरजेंसी के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का रिलीज होना बताया जा रहा है। बुधवार (22 फरवरी 2023) को इसी बात से नाराज होकर कंगना ने अमिताभ को सेल्फ डिस्ट्रिक्टिव और दुर्बुद्धि भी कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत की रिलीज डेट टकराने की पूरी संभावना है। गणपत 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी प्रमुख भूमिका में हैं। कंगना का कहना है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी के निर्माताओं ने भी 20 अक्टूबर को ही रिलीज का प्लान बनाया था। इसी बात पर कंगना भड़क गईं हैं।

कंगना का मानना है कि गणपत को सितंबर, नवम्बर और दिसंबर में भी रिलीज किया जा सकता था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जब मैं अपने फिल्म की रिलीज की तारीख देख रही थी तो पाया कि यह साल काफी हद तक खाली है। इसकी वजह हिंदी फिल्मों को मिल रहे झटके भी हो सकते हैं। इस वजह से मैंने अपने फिल्म की रिलीज तारीख 20 अक्टूबर फाइनल कर दी। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने तो इसकी घोषणा भी कर दी थी।”

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने आगे लिखा, “सितम्बर, नवम्बर और दिसंबर पूरी तरह से फ्री है लेकिन मिस्टर बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने अपने प्रोजेक्ट की घोषणा 20 अक्टूबर को कर दी।” हँसते हुए कंगना रनौत ने आगे लिखा, “लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।” कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अब वो अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज की घोषणा एक महीने पहले ही ट्रेलर के साथ करेंगी। उनका मानना है कि जब पूरा साल फ्री पड़ा है तो टकराव की जरूरत नहीं।

फिल्म इंडस्ट्री की बुरी हालत का जिक्र करते हुए कंगना ने आगे लिखा, “इतनी दुर्बुद्धि, क्या खाते हो यार तुम सब, इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?’ कंगना के इस ट्वीट पर नेटीजेंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं। कुछ ने कंगना का सपोर्ट किया है तो कुछ ने उनके विरोध में लिखा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -