Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'अच्छा दिखने के लिए वह भूखी रहती थी': श्रीदेवी की मौत पर बोले पति...

‘अच्छा दिखने के लिए वह भूखी रहती थी’: श्रीदेवी की मौत पर बोले पति बोनी कपूर- उसकी आँखों के सामने अक्सर अँधेरा छा जाता था

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रीदेवी ने यह सब गंभीरता से नहीं लिया। शायद उन्होंने इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी। बता दें कि श्रीदेवी 24 फरवरी, 2018 को दुबई स्थित होटल में थीं। इसी दौरान वह बाथरूम के बाथटब में मृत पाई गईं थीं। कहा गया था कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। इसको लेकर अब उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा है कि सुंदर दिखने के लिए श्रीदेवी बिना नमक का खाना खाती थीं। इससे उन्हें ब्लैक आउट यानी आँखों के सामने अंधेरा छाने की समस्या हो गई थी। एक्टर नागर्जुन ने भी उन्हें बताया था कि श्रीदेवी बेहोश होकर गिर गई थीं। इससे उनके दाँत टूट गए थे।

द न्यू इंडियन के साथ इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, “श्रीदेवी की मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि हादसे की वजह से हुई थी। मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था। श्रीदेवी की मौत के बाद जब मुझसे पूछताछ की जा रही थी तो मैंने 24 से 48 घण्टों तक सिर्फ इसी बारे में बात की थी। मुझसे अधिकारियों ने कहा था कि हमें यह सब इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था।”

दरअसल, श्रीदेवी की मौत दुबई में हुई थी। इसलिए वहाँ की पुलिस ने बोनी कपूर से पूछताछ की थी। हादसे की खबर आने के बाद मीडिया लगातार इसे ही दिखा रहा था। बोनी कपूर आगे कि पूछताछ और जाँच में वह निर्दोष साबित हुए, लेकिन इससे पहले उन्हें कई तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ा। इसमें लाई डिटेक्टर समेत कई तरह के टेस्ट शामिल थे। इसके बाद जो रिपोर्ट आईं, उनमें भी यही कहा गया था कि हादसे की वजह से ही श्रीदेवी की जान गई।

बोनी का दावा है कि जब श्रीदेवी की मौत हुई उस समय भी वह डाइट पर थीं। उन्होंने कहा, “वह खुद को सुंदर दिखाना चाहती थीं, इसलिए अक्सर भूखी रहती थी। वह चाहती थीं कि वह फिट रहें, ताकि स्क्रीन पर सुंदर नजर आएँ। जब से हमारी शादी हुई थी, तब से कई बार उसे ब्लैकआउट हुआ था। डॉक्टर ने भी कहा था कि उसे लो ब्लड प्रेशर की समस्या है।”

उन्होंने आगे कहा कि नागार्जुन ने भी उन्हें बताया था कि एक बार शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बेहोश कर बाथरूम में गिर गई थीं। उन्होंने कहा, ”श्रीदेवी के जाने के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए नागार्जुन घर आए थे। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग दौरान वह डाइट पर थीं। दुबई में हुए हादसे की तरह वह बेहोश होकर बाथरूम में गिर गई थीं। इससे उनके दाँत टूट गए थे।”

बोनी ने आगे कहा कि शादी होने के बाद ही उन्हें श्रीदेवी के डाइट और अक्सर भूखे रहने के बारे में पता चला। डॉक्टर ने उन्हें अपने खाने में नमक मिलाने की सलाह दी थी, लेकिन वह रात में भी नमक के बिना खाने की माँग करती थीं।

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रीदेवी ने यह सब गंभीरता से नहीं लिया। शायद उन्होंने इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी। बता दें कि श्रीदेवी 24 फरवरी, 2018 को दुबई स्थित होटल में थीं। इसी दौरान वह बाथरूम के बाथटब में मृत पाई गईं थीं। कहा गया था कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

थीसिस पेश करने से लेकर, डिग्री पूरी होने तक… जानें जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ होता है कैसा बर्ताव, सामने आई रिपोर्ट

'कॉल फॉर जस्टिस' की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट से पता चलता है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ न केवल भेदभाव हुआ बल्कि उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया भी गया।

बांग्लादेश में संविधान का ‘खतना’: सेक्युलर, समाजवादी जैसे शब्द हटाओ, मुजीब से राष्ट्रपिता का दर्जा भी छीनो – सबसे बड़े सरकारी वकील ने दिया...

युनुस सरकार बांग्लादेश के संविधान से 'सेक्युलर' शब्द निकालने की तैयारी कर रही है। इसे इस्लामीकरण की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -