पीएम मोदी ने महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती वर्ष को लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कला और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाक़ात की। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान, आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे जुटे और उन्होंने महात्मा गाँधी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आयोजित इस इवेंट में मोदी ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचार सादगी का पर्याय हैं। मोदी ने आगे कहा कि महात्मा गाँधी के विचार व्यापक हैं। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने फिल्म जगत की हस्तियों से दांडी में बने गाँधी आश्रम घूमने की भी अपील की। पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का भी ज़िक्र करते हुए उपस्थित फ़िल्मी सितारों से आग्रह किया कि वे वहाँ भी ज़रूर जाएँ।
It was a wonderful interaction, says @aamir_khan.
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2019
A great way to involve everyone, says @iamsrk.
Two top film personalities talk about the meeting with PM @narendramodi.
Watch this one… pic.twitter.com/hzhJsKDqsG
मोदी ने कला और सिनेमा जगत के लोगों से कहा कि आप में रचनात्मकता की क्षमता काफी अधिक है और इसीलिए यह ज़रूरी है कि देश में इसे बढ़ावा मिल सके। पीएम के कार्यक्रम में अभिनेता आमिर खान ने कहा, “फिल्म जगत से महात्मा गाँधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविज़न में काम करने वाले तमाम लोग शानदार काम कर रहे है, इसकी मैं सराहना करता हूँ।” उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि बापू के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म जगत ज़रूर प्रयास करेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर एकाउंट से शाहरुख़ और आमिर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों पीएम मोदी की बापू को लेकर इस पहल की सराहना कर रहे हैं। साथ ही इस मौके पर एकता कपूर और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होने फिल्म इंडस्ट्री को इतना महत्व दिया है।
It’s a remarkable day for us.
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2019
PM @narendramodi has given great respect to our industry.
Hear what Kangana Ranaut has to say… pic.twitter.com/Y0w6VvltV2
मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे किंग खान ने कहा, ‘बापू के विचारों के लिए हम सभी को एक मंच पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूँ। मेरा ऐसा मानना है कि हमें एक बार फिर से दुनिया को बापू के विचारों से परिचित कराना चाहिए।’
इस मौके पर फ़िल्मी जगत के बड़े मशहूर फ़िल्मकार डायरेक्टर आनंद एल राय भी मौजूद थे जिन्होने कहा, ‘हम बतौर मनोरंजन की दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हुए यहाँ आए थे मगर आपने गांधी जी के विचारों को प्रचारित करने ज़िम्मेदारी दी है।’ बता दें कि इस मौके पर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी समेत कई अन्य मशहूर हस्तियाँ भी कार्यक्रम में मौजूद थीं।