बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ अपने ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर रिलीज से पहले ही खासा विवादों में रही। सेंसर बोर्ड ने हालिया विवाद को देखते हुए मेकर्स को फिल्म और इसके गाने में बदलाव करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने गुरुवार (29 दिसंबर 2022) को कहा कि बोर्ड ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित कई बदलाव करने का निर्देश दिया है। जोशी ने एक बयान में कहा कि सीबीएफसी ने प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स को बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान (Pathan) में संशोधन करने के लिए कहा है।
Addressing the controversy raging around #Pathaan, #CBFC chief @prasoonjoshi_ has said, “The film went through a thorough examining process as per the CBFC guidelines, & makers have been asked to implement changes in the film, including the songs” #SRK #BesharamRang #Deepika pic.twitter.com/T0Q47b8xXw
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) December 29, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘पठान’ हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमेटी गई थी। CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया। इस दौरान कमेटी ने मेकर्स को फिल्म में बदलाव करने का निर्देश दिया। ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी है। इसके साथ ही बोर्ड ने ‘पठान’ के 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले उसके संशोधित संस्करण को सीबीएफसी के सामने प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
‘वास्तविकता से ध्यान न भटकाया जाए’
सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने अपने बयान में कहा, “सीबीएफसी का उद्देश्य रचनात्मकता और दर्शकों की भावनाओं के बीच संतुलन बनाना है और उसी के अनुसार विवाद का समाधान खोजना है। मैं यह फिर से दोहराना चाहूँगा कि हमारी संस्कृति और आस्था गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है। हमें सावधान रहना होगा। इसे किसी ऐसे किस्से-कहानी के जरिए परिभाषित ना किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए।” जोशी ने आगे कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच विश्वास को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए।”
नरोत्तम मिश्रा, हिंदू संगठनों और उलेमा बोर्ड ने आपत्ति जताई
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, हिंदू संगठनों, एक्टिविस्ट दानिश खान और उलेमा बोर्ड के अलावा कई लोगों ने दीपिका पादुकोण के बेशरम रंग गाने में भगवा बिकनी पहनने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस कृत्य को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया था। साथ ही फिल्म के गाने के दृश्यों में बदलाव की माँग की थी। अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य ने कहा था कि अगर शाहरुख उन्हें मिल गया, तो वह उसे जिंदा जला देंगे। इसके साथ ही महंत राजू दास और परमहंस आचार्य ने दर्शकों से अपील की थी कि वे सनातन धर्म का अपमान करने वालों की फिल्म को किसी भी थिएटर में रिलीज ना होने दें।
’हमारे हाथों होगा इन जिहादियों का वध’
महंत परमहंस आचार्य ने चुनौती देते हुए कहा था, “अगर सनातन धर्म का अपमान करोगे, तो तुम्हें सजा-ए-मौत देने के लिए हम लोग तैयार हो गए हैं।” उन्होंने कहा था, “हमारे प्रभु श्रीराम ने राक्षसों का वध किया। भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षसों का वध किया। अब वैसे ही साधु-संत, जो सनातन विरोधी जिहादी हैं, इनका वध करने के लिए तैयार हैं। अगर ‘पठान’ फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका गया, तो निश्चित रूप से हमारे हाथों इन जिहादियों का वध होगा।”