सोशल मीडिया पर एक कार्टून शो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें निर्माताओं ने योग और हिन्दू संतों का अपमानजनक चित्रण करके हिन्दुओं के प्रति अपनी घृणा का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन किया है। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्टून शो – ‘शेख चिल्ली एंड फ्रेंड्स’ ने योग की परम्परा का मजाक बनाकर और हिन्दू संतों का अपमान करके नया विवाद खड़ा कर दिया।
शो के एक एपिसोड में देखा जा सकता है कि शेख चिल्ली जो एक मुस्लिम चरित्र के रूप में दर्शाया गया है, वह योग गुरुओं का मज़ाक बनाता है। एपिसोड में शेख चिल्ली, उसके दोस्त और जिन योग गुरु को योग करने की चुनौती देते हैं। निर्माता बेहद बारीकी से इस कार्टून के ज़रिए योग प्रक्रिया का दुष्प्रचार करते हैं।
निर्माता इस एपिसोड के अंत में योग गुरुओं को प्रेत/चुड़ैल (witch) के रूप में भी दर्शाते हैं। कार्यक्रम के निर्माताओं ने योग की परम्परा का अपमान करने और हिन्दू संतों का अनादर करने के लिए सरकार के संसाधनों का पर्याप्त उपयोग किया।
क्यों शेख चिल्ली का प्रसारण दूरदर्शन पर हो रहा था
अगस्त 2020 में डिस्कवरी इंडिया के एक और चैनल डिस्कवरी किड्स ने बच्चों के लिए बनाए गए कई कार्टून शो के चुनिंदा एपिसोड्स का प्रसारण करने के लिए दूरदर्शन से समझौता किया था। समझौते के तहत एनिमेटेड शृंखला (animated series) लिटिल सिंघम, कृष्णा (kisna), शेख चिल्ली एंड फ्रेंड्स के एपिसोड सुबह 8 बजे से दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने लगे।
इसी दौरान प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पती ने कहा था, “पिछले तीन महीनों में हमने महामारी के बीच दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ सबसे शानदार कार्यक्रमों का प्रसारण किया है। दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले डिस्कवरी किड्स के कार्यक्रम उसी यात्रा का अहम पड़ाव हैं। मैं डिस्कवरी का आभारी हूँ कि वह इसके लिए आगे आए और उसने समाज की भलाई के लिए इस तरह का कंटेंट दिखाया।”
शेख चिल्ली एंड फ्रेंड्स के को-प्रोडूसर एपसंस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Apsons Entertainment Pvt Ltd) हैं, इसकी कहानी मासूम लड़के शेख चिल्ली और उसके झुनझुन नगर के दोस्तों द्वारा किए गए ‘एडवेंचर’ के इर्द-गिर्द घूमती है। वह दिल का साफ़ है लेकिन वह अक्सर अपनी हरकतों/योजनाओं से हँसी और अपने दोस्तों के लिए दिक्कतें पैदा करता है। कृष्णा के को-प्रोडूसर कॉसमॉस माया (Cosmos Maya) हैं और इसकी कहानी आनंद नगरी के लड़के और उसके प्रतिद्वंद्वी अंधेरनगरी राजा दुर्जन पर आधारित है। कृष्णा और उसके दोस्त अपनी बुद्धि और बहादुरी के ज़रिए हर समस्या हल करने का प्रयास करते हैं।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेटिज़न्स ने दूरदर्शन की मंशा पर सवाल खड़े किए और इस तरह के हिन्दू विरोधी प्रोपेगेंडा का प्रसारण करने के लिए जम कर निंदा की।
What is DD NATIONAL doing broadcasting such rubbish made by discovery kids ? pic.twitter.com/JUuPoVAygT
— Rahul Kr. Sr. (@BiharKaLall) December 18, 2020
एक यूज़र ने ज़िक्र किया कि किस तरह हिन्दू संतों का मज़ाक बनाया जा रहा है, जो कि अस्वीकार्य है और दूरदर्शन को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।
Mockery of respectable saints & gurus is unacceptable. This programme is #SheikhChilli. Sad that it is being telecasted on DD NATIONAL. Pls look into this.@DDNational @PrakashJavdekar @prasarbharati @MIB_India @MinOfCultureGoI @prahladspatel https://t.co/GqYcsLvcnd
— Ajay Agarwal (@ajay_nest) December 18, 2020
एक और यूज़र ने लिखा कि लोग एक झूठे जिन के दावों पर भरोसा करना चाहते हैं या कालांतर में जाँची परखी गई पवित्र योग प्रक्रिया का।
DD National wants our children to believe in some false gennie rather our time tested yoga https://t.co/gaxh69g2vH
— Pawan Sharma (@pawansharmamai1) December 19, 2020
हिन्दू विरोधी प्रोपेगेंडा से दुखी होकर लेखक और स्तंभकार रेनी लिन (renee lynn) ने इशारा किया कि डीडी नेशनल पर बच्चों को दिखाया जा रहा है, ‘मुस्लिम लड़का सन्यासी को पीट रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो हिन्दुओं के प्रति घृणा फैला रहा है।
इसके बाद उन्होंने यह भी पूछा कि हमेशा हिन्दुओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है।
A Muslim kid beating a Sannyasi. This cartoon is being served to our children by DD National on National TV. It’s spreading hatred against Hindus. Why are Hindus always an easy target? This message is disrespect for Yoga Gurus and their knowledge. Say NO to Hindu discrimination ! pic.twitter.com/DeDIjz7fMo
— Renee Lynn (@Voice_For_India) December 18, 2020
एक और चिंतित हिन्दू ने बच्चों के सामने पेश किए जाने वाले इस नफ़रत भरे कार्टून पर रोष जताया। व्यक्ति ने माँग उठाई कि प्रसार भारती के जिन अधिकारियों ने इस कार्टून के प्रसारण को हरी झंडी दिखाई उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और इस कार्टून के निर्माताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
This is completely shocking cartoon served to our children’s. A Muslim kid beating a Sannyasi. The GOI should take action against those in @prasarbharati
— Ankit Yadav (@AniketP77006115) December 18, 2020
who allowed this cartoon on @DDNational .Also the makers of #SheikhChilli should be arrested for spreading hate against Hindus https://t.co/0peTRf46NQ
हिन्दूफ़ोबिक एपिसोड के वायरल होने पर प्रसार भारती ने लगाई रोक
शेख चिल्ली के हिन्दूफ़ोबिक एपिसोड के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ, जिसके बाद ऑपइंडिया ने प्रसार भारती में मौजूद सूत्रों से संपर्क करने का प्रयास किया। ऑपइंडिया ने पूछा कि बच्चों के शो पर इस तरह के सवाल खड़े होने के बाद प्रसार भारती क्या कार्रवाई करेगा।
इसके बाद सूत्रों ने ऑपइंडिया को बताया कि लॉकडाउन में बच्चों के लिए शुरू किए गए शो शेख चिल्ली का दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं किया जाएगा। यह भी बताया गया कि तमाम निजी प्रसारकों ने दूरदर्शन पर निशुल्क (gratis) आधार पर शेख चिल्ली के अलावा छोटा भीम जैसे कई कार्टून प्रसारित किए थे। क्योंकि शेख चिल्ली में दिखाई गई बात बेशक ऐसी नहीं थी जो बच्चों के सामने रखी जाती इसलिए इसके प्रसारण पर पाबंदी लगा दी गई।