सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ग़दर का तीसरा भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकता है। इसके लिए फिल्म का ऐलान वर्ष 2024 के शुरुआत में और फिल्म की रिलीज 2025 में की जा सकती है।
बता दें कि ग़दर का पहला पार्ट वर्ष 2001 में जबकि दूसरा पार्ट अगस्त 2023 में रिलीज हुआ था। दोनों ही पार्ट सुपरहिट रहे थे। अगस्त 2023 में रिलीज हुई फिल्म ग़दर-2 ने 691 करोड़ की कमाई की थी। यह 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। जहाँ दोनों पार्ट के बीच 22 वर्षों का अंतर था वहीं दूसरे और तीसरे पार्ट के बीच मात्र दो साल का अंतर होगा।
अब ग़दर का तीसरा पार्ट लाने की तैयारी है। दैनिक भाष्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी कैसी होगी यह निर्णय ले लिया गया है। इसको लेकर आगे की तैयारियाँ की जा रही हैं। फिल्म को ऐलान के दो साल के भीतर लाने की कोशिश की जाएगी।
ग़दर के पहले पार्ट में जहाँ तारा सिंह (सनी देओल) अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को लाने पाकिस्तान गए थे, वहीँ ग़दर 2 में पहले उनका बेटा जीते और फिर सनी देओल एक दूसरे को रेस्क्यू करने पाकिस्तान जाते हैं। फिल्म का तीसरा पार्ट भी पाकिस्तान के इर्द गिर्द ही घूमेगा।
हालाँकि, अभी फिल्म के लिए विलेन कौन होगा इसका निर्णय नहीं हो पाया है। 2001 वाली ग़दर में विलेन अमरीश पुरी जबकि 2023 में मनीष वाधवा थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म की तैयारियाँ पूरी होते ही 26 जनवरी, 2024 को इसका ऐलान कर दिया जाएगा जबकि 2025 में इसे अगस्त माह के आसपास रिलीज करने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि हो सकता है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में पाकिस्तान का कोई भी एंगल ना हो, यह संयोग ही था कि दो पार्ट में पाकिस्तान एंगल था।