Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'रोजा रखना मूर्खता': पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर की बात सुन भड़कीं...

‘रोजा रखना मूर्खता’: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर की बात सुन भड़कीं गौहर खान, बोलीं- दोनों बेवकूफ… जाकर तालीम लो

दरअसल, हिजाब मॉडर्न नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से जस्टिन बीबर और हैली बीबर का एक इंटरव्यू शेयर किया गया था। इसमें दोनों से रमजान में रोजा रखने पर चर्चा की गई थी। जब बीबर और उनकी पत्नी से पूछा गया कि रोजा उनके लिए किस तरह से मायने रखता है।

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी पत्नी हैली बीबर ने हाल ही में रमजान में रोजा रखने को गैर-जरूरी बताया था। इस पर मॉडल और बिग बॉस (Big Boss) की कंटेस्टेंट रहीं गौहर खान भड़क गई हैं। गौहर ने जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर को बेवकूफ कहा है।

दरअसल, जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली ने रमजान के महीने में रोजा रखने की मान्यता का हँसते हुए मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि रोजा रखने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाता है।

गौहर खान ने जस्टिन बीबर और हैली का यह बयान अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “ये साबित करता है कि ये कितने मूर्ख हैं। काश कि उन्हें पता होता कि इसके पीछे का साइंस क्या है और इससे कितने फायदे होते हैं!”

‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान ने आगे कहा, “जस्टिन बीबर और हैली बीबर इसके बारे में जाकर जानो! हालाँकि, किसी की अपनी राय राय देना ठीक है, लेकिन इतने समझदार बनो कि किसी चीज को सही ढंग से सामने रख सको।”

दरअसल, हिजाब मॉडर्न नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से जस्टिन बीबर और हैली बीबर का एक इंटरव्यू शेयर किया गया था। इसमें दोनों से रमजान में रोजा रखने पर चर्चा की गई थी। जब बीबर और उनकी पत्नी से पूछा गया कि रोजा उनके लिए किस तरह से मायने रखता है।

इसके जवाब में जस्टिन बीबीर ने कहा, ”मुझे सच में इसके बारे में सोचना होगा। मैंने आज तक उपवास नहीं रखा है… मुझे लगता है कि ठीक से सोचने के लिए हमारे शरीर को पोषण की आवश्यकता होती है।” इस दौरान वे हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान हैली बीबर ने कहा, “रोजा रखने के लिए खाना छोड़ना मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता। अगर आपको रोजा रखना है तो आप टीवी बंद दें, अपना मोबाइल बंद कर दें। मुझे लगता है कि मैं इस पर ज्यादा विश्वास करती हूँ। खाना के बजाय आप मिठाई या चीनी नहीं खाने का रोजा रखो। इसलिए आप मूर्ख हैं!”

बता दें कि गौहर खान मुस्लिम समाज से हैं और रमजान में वह रोजा रखी हुई हैं। जल्दी ही वह एक बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -