फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर बीते 10 दिनों से शानदार कमाई कर रही है। तेजा सज्जा के अभिनय से सजी और प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुँच चुका है। ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ हुई थी। मात्र 10 दिनों में फिल्म 200 करोड़ रुपए की कमाई को पार कर गई है।
फिल्म ‘हनुमान’ में सेकेंड वीकेंड पर भी पहले वीकेंड के करीब कमाई की है। फर्स्ट वीकेंड में फिल्म ने 41 करोड़ 59 लाख रुपए कमाए थे। वहीं सेकेंड वीकेंड पर फिल्म में 41 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
इसे फिल्म ने टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन में महेश बाबू जैसे सुपरस्टार की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को पछाड़ दिया है। जहाँ ‘गुंटूर कारम’ ने 21 जनवरी, 2024 को 3 करोड़ 75 लाख रुपए का कारोबार किया। वहीं वहीं ‘हनुमान’ ने रविवार को ही इससे करीब 5 गुना अधिक कलेक्शन किया।
#JaiShriRam 🙏🏽 pic.twitter.com/9uFtmI9sgU
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) January 22, 2024
इस फिल्म ने 21 जनवरी को 16 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही हनुमान का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन अब 130 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है। उधर ‘गुंटूर कारम’ का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 118 करोड़ रुपए है।
वहीं ‘हनुमान’ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार पहुँच चुका है। फिल्म के रिलीज़ होने के 10 दिनों बाद रविवार (21 जनवरी, 2024) को पूरी दुनिया में 23 करोड़ 91 लाख रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही इसका कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 209 करोड़ रुपए तक जा पहुँचा।
ये फिल्म उत्तरी अमेरिका में 5वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ फिल्म का कलेक्शन 32 करोड़ रुपए से अधिक तक जा पहुँचा। इस तरह से इस फिल्म ने कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलू’, राम चरण की ‘रंगस्थलम’, महेश बाबू की ‘भरत अने नेनू’ और प्रभास की ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
'Jai Shree Ram' tsunami in theaters as #Hanuman gets super response.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 12, 2024
Director Prasanth Varma refused to call his movie a mythology & said that it is Bharat's itihasa (History)
Every ticket purchased gives Rs 5 to Shri Ram Mandirpic.twitter.com/dWAHYRiE0k
दिलचस्प बात है कि बगैर किसी सुपर स्टार के कम बजट में बनी इस फिल्म ने इतनी कमाई करना इसकी उपलब्धि भी है। 34 साल के निर्देशक प्रशांत वर्मा और 29 साल अभिनेता तेजा सज्जा की इस फिल्म ‘HanuMan’ ने धमाल मचा दिया। ये फिल्म बड़ों के साथ ही बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त इसका रिलीज होना भी इसका प्लस प्वाइंट है। इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखे जा सकने वाला यूनिवर्सल यानी U सर्टिफिकेट दिया गया है।
ये फिल्म पूरी तरह से न तो एनिमेशन बेस्ड है और न ही पूरी तरह से धार्मिक है। इसके साथ एक बात और खास है कि इस फिल्म के हर टिकट पर 5 रुपए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए जाएँगे। तकनीक के मामले में ‘हनुमान’ फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और VFX इसका एक अहम हिस्सा है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो गाँव में हो रही राजनीति, हीरो और विलेन के साथ एक-एक कॉमेडियन, कमजोरों का शोषण करते ताकतवर, प्रेमिका को बचाता प्रेमी और इन सबके साथ बजरंग बली है। ये फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने मूलतः ये फिल्म तेलुगू में बनाई है। ये मूवी हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियन, जापानी और मंदारिन (चीनी) सहित 11 भाषाओं में एक साथ रिलीज की गई थी।