Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'OMG 2' से 4 गुना ज़्यादा 'ग़दर 2' की कमाई: सिंगल स्क्रीन्स में सनी...

‘OMG 2’ से 4 गुना ज़्यादा ‘ग़दर 2’ की कमाई: सिंगल स्क्रीन्स में सनी देओल की आँधी, सुपस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 2 दिनों में कमाए ₹152 करोड़

'Jailer', जिसने पहले ही दिन दुनिया भर में 95 करोड़ रुपए की कमाई कर के इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन इसने 56 करोड़ रुपए की कमाई की है।

सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। एक ही दिन शुक्रवार (11 अगस्त, 2023) को दोनों फिल्मों की रिलीज होने के कारण इस क्लैश पर सभी की नज़रें थीं। इस टकराव की विजेता ‘ग़दर 2’ बन कर उभरी है, जिसने भारत में 40 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर के इतिहास रच दिया है। शाहरुख़ खान की ‘पठान’ के बाद ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

हालाँकि, हमें ये भी याद रखना चाहिए कि ‘पठान’ के आँकड़े विवादित थे। ‘ग़दर 2’ को सबसे अच्छी प्रतिक्रिया मास बेल्ट से मिली है, यानी सिंगल स्क्रीन्स से सबसे ज़्यादा कमाई हो रही है। मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स (PVR, INOX, Cinepolis) में तो फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया ही है लेकिन छोटे सिनेमाघर एकदम से हाउसफुल हैं। पिछले एक दशक में हिंदी बेल्ट में इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी गई। सनी देओल ने एक तरह से डूबते बॉलीवुड को सहारा दिया है।

अब आते हैं अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ पर। ये भी एक सीक्वल है, जिसका पहला हिस्सा 2012 में आया था। इसी तरह ‘ग़दर’ भी 2001 में आई थी। ‘OMG 2’ ने डोमेस्टिक नेट कमाई के मामले में किसी तरह 10 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। रिलीज से पहले जो विवाद था, वो अब नहीं दिख रहा है। दर्शकों ने भी इसे अच्छी कंटेंट वाली फिल्म बनाया है। हालाँकि, इसका बजट 150 करोड़ रुपए है।

अब आते हैं इस वीकेंड रिलीज हुई भारत की सबसे बड़ी फिल्म पर। ये फिल्म तमिल भाषा में है मूलतः। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत हैं। फिल्म का नाम है ‘Jailer’, जिसने पहले ही दिन दुनिया भर में 95 करोड़ रुपए की कमाई कर के इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन इसने 56 करोड़ रुपए की कमाई की है। कुल मिला कर इसने 152 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार कर लिया है। शनिवार को ये फिल्म 200 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर जाएगी।

उधर तेलुगु फिल्मों की बात करें तो चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ रिलीज हुई है, लेकिन इसे उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फिल्म ने पहले दिन इसने 20 करोड़ रुपए तो कमा लिए लेकिन समीक्षकों-दर्शकों ने इसे नकार दिया है। ये फिल्म अजीत कुमार की ‘वेदालम’ (2015) की रीमेक है। अभी रविवार को छुट्टियाँ रहेंगी, स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को छुट्टियाँ रहेंगी। ऐसे में भारत के बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा तूफ़ान आने वाला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -