बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया है और कहा है कि भारत इस्लामिक मुल्क अफगानिस्तान नहीं है। बता दें कि प्रोपगेंडबाजों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बदनाम किया कि उन्होंने मुस्लिमों के पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था।
कंगना ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, “नूपुर को अपने मन की बात कहने की पूरी आजादी है। उन्हें दी गई हर तरह की धमकी मैंने देखी है। हिंदू देवताओं को हर दिन अपमानित किया जाता है तो हम कोर्ट जाते हैं। ये अफगानिस्तान नहीं है।”
अपने पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा, “हमारे पास एक व्यवस्था में चलने वाली सरकार है, जिसे लोगों ने ही चुना है। इस पूरी प्रोसेस को लोकतंत्र कहते हैं। यह बात सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो हमेशा इस बात को भूल जाते हैं।”
वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेता अशोक पंडित ने एक ट्विस्ट पोस्ट कर नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने कतर और वहाँ के लोगों के नमकहराम (कृतघ्न) व्यक्तित्व का बताकर उनकी आलोचना की।
These #Islamic countries like Qatar giving sermons to India on @NupurSharmaBJP ‘s statement have forgotten that It’s India who saved their lives by sending them vaccinations when others had turned down their requests .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 7, 2022
Thankless characters. #IsupportNupurSharma
उन्होंने लिखा, “कतर जैसे इस्लामिक मुल्क नूपुर शर्मा के बयान पर भारत को उपदेश दे रहा है। ये लोग चुके हैं कि ये वही भारत है, जिसने कोरोना की वैक्सीन भेजकर उनकी जान बचाई। अन्य देशों ने उनके अनुरोधों को ठुकरा दिया था। नमकहराम।”
बता दें कि भारत को लोकतांत्रिक देश बताते हुए नूपुर को अपनी बात कहने के लिए जहाँ कंगना स्वतंत्र बता रही हैं, वहीं फरहान अख्तर जैसे लोगों ने नूपुर शर्मा की माफी को स्वीकार करने लायक नहीं बताया था। फरहान अख्तर ने कहा था, “जबरन मँगवाई गई माफी कभी दिल नहीं माँगी जाती।”
A forced apology is never from the heart.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 5, 2022
बता दें कि ये वही ऐक्टर पर हैं, जब फिल्मों के कंटेंट को लेकर विवाद हुआ तब उसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताकर समर्थन किया है, लेकिन नूपुर शर्मा मामले में इन्होंने इसके ठीक विपरीत का रूख अपनाया।