कंगना रनौत और करण जौहर के बीच अदावत पुरानी है। ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन की शुरुआत से पहले भी कंगना (Kangana Ranaut) ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने उस वक्त को याद किया है जब वे इस शो के 5वें सीजन में गेस्ट बनकर गईं थी। इसे उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक बताया है।
करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वाँ सीजन (Koffee With Karan 7) आज (7 जुलाई 2022) से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “पापा जो (करण जौहर) अपने फेमस कॉफी एपिसोड को प्रमोट कर रहे हैं, क्योंकि यह आज से ओटीटी पर आ रहा है। पापा जो को गुड लक, लेकिन उस एपिसोड का क्या, ओह सॉरी! सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था न, मेरा एपिसोड उनका सबसे अधिक पॉपुलर एपिसोड रहा था और इसके बाद वह टीवी पर बैन हो गए थे। बिल्कुल उनके फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तरह।”
दरअसल, कंगना रनौत साल 2017 में अपनी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए ‘कॉफी विद करण 5’ में पहुँची थीं। उनके साथ सैफ अली खान भी थे। इसी शो में उन्होंने करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में ‘नेपोटिज़्म’ (Nepotism) को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बात की और कहा कि वह अभी भी इसको लेकर ट्रोल किए जाते हैं। कंगना रनौत ने पिंकविला में पब्लिश करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने इसके साथ लिखा, “मैंने करण को उनके सभी कामों से ज्यादा पॉपुलर बना दिया है।”
गौरतलब है कि कंगना को अक्सर बॉलीवुड में बाहर से आए कलाकारों का समर्थन करते हुए देखा गया है। पिछले साल अभिनेता कार्तिक आर्यन को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने “अनप्रोफेशनल बिहैवियर” का आरोप लगाकर फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसको लेकर कंगना ने करण जौहर को जमकर लताड़ा था। कंगना ने ट्वीट कर कहा था, “कार्तिक आर्यन अपने दम पर यहाँ तक पहुँचे हैं। वह अपने दम पर ऐसा करता रहेगा। पापा जो और उनके नेपो गैंग क्लब से मेरी ये विनती है कि उसे अकेला छोड़ दें। सुशांत की तरह उसके पीछे पड़कर उसे फाँसी पर लटकने के लिए मजबूर ना करो। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और दफा हो जाओ चिंदी नेपोज (भाई-भतीजावाद)।”