Saturday, July 12, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनकंगना ने करण जौहर की बजाई बैंड, कहा- घर में घुसकर मारा था: कॉफी...

कंगना ने करण जौहर की बजाई बैंड, कहा- घर में घुसकर मारा था: कॉफी विद करण पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की दिलाई याद

"पापा जो को गुड लक, लेकिन उस एपिसोड का क्या, ओह सॉरी! सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था न, मेरा एपिसोड उनका सबसे अधिक पॉपुलर एपिसोड रहा था और इसके बाद वह टीवी पर बैन हो गए थे।"

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच अदावत पुरानी है। ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन की शुरुआत से पहले भी कंगना (Kangana Ranaut) ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने उस वक्त को याद किया है जब वे इस शो के 5वें सीजन में गेस्ट बनकर गईं थी। इसे उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक बताया है।

करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वाँ सीजन (Koffee With Karan 7) आज (7 जुलाई 2022) से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “पापा जो (करण जौहर) अपने फेमस कॉफी एपिसोड को प्रमोट कर रहे हैं, क्योंकि यह आज से ओटीटी पर आ रहा है। पापा जो को गुड लक, लेकिन उस एपिसोड का क्या, ओह सॉरी! सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुस के मारा था न, मेरा एपिसोड उनका सबसे अधिक पॉपुलर एपिसोड रहा था और इसके बाद वह टीवी पर बैन हो गए थे। बिल्कुल उनके फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तरह।”

फोटो साभार: कंगना की इंस्टाग्राम स्टोरी

दरअसल, कंगना रनौत साल 2017 में अपनी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए ‘कॉफी विद करण 5’ में पहुँची थीं। उनके साथ सैफ अली खान भी थे। इसी शो में उन्होंने करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में ‘नेपोटिज़्म’ (Nepotism) को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बात की और कहा कि वह अभी भी इसको लेकर ट्रोल किए जाते हैं। कंगना रनौत ने पिंकविला में पब्लिश करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है। उन्होंने इसके साथ लिखा, “मैंने करण को उनके सभी कामों से ज्यादा पॉपुलर बना दिया है।”

फोटो साभार: कंगना की इंस्टाग्राम स्टोरी

गौरतलब है कि कंगना को अक्सर बॉलीवुड में बाहर से आए कलाकारों का समर्थन करते हुए देखा गया है। पिछले साल अभिनेता कार्तिक आर्यन को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने “अनप्रोफेशनल बिहैवियर” का आरोप लगाकर फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसको लेकर कंगना ने करण जौहर को जमकर लताड़ा था। कंगना ने ट्वीट कर कहा था, “कार्तिक आर्यन अपने दम पर यहाँ तक पहुँचे हैं। वह अपने दम पर ऐसा करता रहेगा। पापा जो और उनके नेपो गैंग क्लब से मेरी ये विनती है कि उसे अकेला छोड़ दें। सुशांत की तरह उसके पीछे पड़कर उसे फाँसी पर लटकने के लिए मजबूर ना करो। गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो और दफा हो जाओ चिंदी नेपोज (भाई-भतीजावाद)।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संघ प्रमुख के 75 साल की उम्र में ‘रिटायर’ वाले बयान को गलत तरीके से फैला रही कॉन्ग्रेस: विपक्ष के लिए PM मोदी ऐसे...

मोहन भागवत ने स्पीच में जीवनभर सक्रिय रहने का संदेश दिया, न कि रिटायर होने का। उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य और दिमाग ठीक है, तो काम जारी रखो।

पीएम मोदी के दौरों पर जुबान खोलने से पहले ‘विचार’ कर लेते भगवंत मान ‘साहब’, विदेश नीति कॉमेडी का मंच नहीं ये बेहद गंभीर...

भगवंत मान ने पीएम मोदी के उन देशों के दौरे पर जाने का मजाक उड़ाया है, जिनकी आबादी कम है। दरअसल मान को ये पता ही नहीं है कि छोटे देशों का विश्वस्तर पर कितना महत्व है?
- विज्ञापन -