Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनखालिस्तानियों से दूरी बनाएँ, अखंड भारत का करें समर्थन: सिखों से कंगना रनौत की...

खालिस्तानियों से दूरी बनाएँ, अखंड भारत का करें समर्थन: सिखों से कंगना रनौत की अपील, कहा- आतंकवादियों से पूरे समुदाय की छवि खराब होती है

कंगना के इस ट्वीट की राष्ट्रवादी तबके ने सराहना की है। वहीं लिबरल गैंग उनसे प्रश्न पूछने लगा है। खालिस्तानी आतंकियों का विरोध करने के बजाय कुछ लिबरल पत्रकारों ने कंगना से हिन्दू राष्ट्र बनाने की माँग करने वालों पर भी ऐसी ही टिप्पणी करने की माँग की।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सिख समुदाय खुद को खालिस्तानियों से अलग रहने की अपील की है। उनसे अखंड भारत का समर्थन करने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी पूरे समुदाय की छवि खराब कर रहे हैं।

कंगना ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट कर कहा है, “सिख समुदाय को अपने आप को खालिस्तानियों से अलग करना चाहिए और अधिकाधिक संख्या में अखंड भारत के समर्थन में आना चाहिए। खालिस्तानी आतंकवादियों का विरोध करने के कारण मेरी फिल्मों का पंजाब में हिंसक रूप से विरोध होता है और सिख समुदाय मेरा विरोध करता है। यह अच्छा संकेत नहीं है।”

कंगना ने आगे लिखा, “खालिस्तानी आतंकवाद उनको (सिखों को) गलत रूप में दर्शाता है और इससे पूरे समुदाय की छवि खराब होती है। खालिस्तानियों ने पहले भी सिख समुदाय की छवि को खराब किया है। मेरी सिख समुदाय से अपील है कि धर्म के नाम पर उत्तेजित होकर खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन ना करें।”

कंगना ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकर भी खालिस्तान का विरोध किया। उन्होंने खालिस्तान समर्थक गायक शुभ का भारत में शो रद्द होने पर लिखा, “पंजाब का यही हाल है, जब मैंने खालिस्तानियों के विरुद्ध लिखा तो उन्होंने पूरे सिख समुदाय को समझाया कि मैं उनके खिलाफ हूँ। मेरी फ़िल्में पंजाब में आज भी प्रतिबंधित हैं, उनको उत्तेजित करके मिसगाइड करना सबसे आसान काम है।”

कंगना रनौत द्वारा लगाई गई स्टोरी
कंगना रनौत द्वारा लगाई गई स्टोरी

कंगना के इस ट्वीट की राष्ट्रवादी तबके ने सराहना की है। वहीं लिबरल गैंग उनसे प्रश्न पूछने लगा है। खालिस्तानी आतंकियों का विरोध करने के बजाय कुछ लिबरल पत्रकारों ने कंगना से हिन्दू राष्ट्र बनाने की माँग करने वालों पर भी ऐसी ही टिप्पणी करने की माँग की।

कंगना ने यह ट्वीट और पोस्ट खालिस्तान समर्थक गायक शुभनीत सिंह के शो भारत में रद्द होने पर किए थे। पंजाबी मूल के कनाडाई गायक शुभ ने भारत का बिगड़ा हुआ नक्शा इन्स्टाग्राम पर साझा किया था, जिसके पश्चात उनका भारी विरोध हुआ।

23-25 सितम्बर के बीच भारत में शुभ का स्टिल रोलिन नाम से कॉन्सर्ट होना था जिसके अंतर्गत उसके कई शहरों में शो होने थे। सबसे पहला शो मुंबई में होना था, जिसके आयोजन स्थल पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर भी फाड़ दिए थे। कंगना इससे पहले भी भारत विरोधी शक्तियों के विरुद्ध लगातार बोलती रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -