Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजननई संसद को देखने बॉलीवुड की हीरोइन भी पहुँचीं, ईशा गुप्ता बोली- जरूर लड़ूँगी...

नई संसद को देखने बॉलीवुड की हीरोइन भी पहुँचीं, ईशा गुप्ता बोली- जरूर लड़ूँगी चुनाव: कंगना रनौत ने महिला आरक्षण को बताया ‘अति उत्तम’

बकौल ईशा गुप्ता, कुछ भी नया शुरू करने पर घर की लक्ष्मी को खुश करने की बात कही जाती है और पीएम मोदी ने यही किया है, ये बहुत बड़ा कदम है।

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार (19 सितंबर, 2023) से संसद भवन की नई इमारत में शिफ्ट हो गई। पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान भवन’ के नाम से जाना जाएगा। नए भवन में कार्यवाही के पहले दिन लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ भी पेश किया गया, जिसके तहत लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ कंगना रनौत और ईशा गुप्ता भी संसद की कार्यवाही देखने के लिए मौजूद रहीं।

महिला आरक्षण विधेयक को उन्होंने एक अति उत्तम विचार करार दिया। उन्होंने कहा कि ये सब इसीलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर चिंतित है। 1 दिन पहले जब केंद्रीय कैबिनेट ने इस बिल को पास किया था, तब भी कंगना रनौत ने ट्वीट कर के कहा था कि हम सब लोग एक नए युग के साक्षी बन रहे हैं, हमारा समय आ गया है। कंगना रनौत ने कहा था कि ये बच्चियों का समय है, महिला भ्रूण हत्या का नहीं।

तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगे कहा कि ये युवा महिलाओं का समय है, सुरक्षा के लिए पुरुषों पर निर्भर रहने का नहीं। रनौत ने आगे लिखा था कि ये अधेड़ उम्र की महिलाओं का समय है, क्योंकि आप अवांछित नहीं हैं और न ही आपके सम्मान में कोई कमी होगी। उन्होंने लिखा कि ये वृद्ध महिलाओं का समय है क्योंकि दुनिया को आपकी बुद्धिमत्ता और अनुभव की आवश्यकता है। कंगना रनौत ने ‘नई दुनिया’ और ‘हमारे सपनों का भारत’ में सबका स्वागत किया।

वहीं ‘जन्नत 2’ (2012) और ‘कमांडो 2’ (2017) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा कि ये एक बहुत अच्छी चीज है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने कहा कि ये एक विकासशील विचार है। उन्होंने बताया कि कैसे महिला आरक्षण के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन ये हो नहीं पाया, लेकिन अब हमारी सरकार ने साबित कर दिया। ईशा गुप्ता ने इस दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इस बिल के कानून बन जाने से महिलाओं को बराबरी का हक़ मिलेगा। कई बार एक महिला की तकलीफ दूसरी महिला ही समझ सकती है। बकौल ईशा गुप्ता, कुछ भी नया शुरू करने पर घर की लक्ष्मी को खुश करने की बात कही जाती है और पीएम मोदी ने यही किया है, ये बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो बोला वो कर के दिखाया, बाकी लोग सोचते ही रह जाते हैं, इससे भारत आगे बढ़ेगा। राजनीति में आने के सवाल पर ईशा गुप्ता ने कहा- ‘बेशक’। चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- ‘ज़रूर’।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -