Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर गायब, कंगना रनौत ने ने ममता बनर्जी...

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर गायब, कंगना रनौत ने ने ममता बनर्जी से माँगी मदद, आखिरी पोस्ट हुई वायरल, लिखा था – ‘बहुत दबाव में हूँ’

डायरेक्टर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन और रीलीजिंग की तैयारियों में देशभर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त थे। तब उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया। जिसके बाद 14 अगस्त को सनोज मिश्रा पुलिस से मिलने के लिए कोलकाता गए थे और फिर गायब हो गए।

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा 14 अगस्त से लापता हैं। उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ रिलीज होने वाली है। उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुलाया था, जहाँ वो 14 अगस्त को गए थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उनके दोनों फोन भी बंद आ रहे हैं। डायरेक्टर की पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने F.I.R दर्ज कराई है। सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं। इस मामले में उन्होंने कंगना रनौत से भी मदद की अपील की, जिसके बाद कंगना रनौत ने ममता बनर्जी से मदद माँगी है।

कंगना रनौत ने सनोज मिश्रा की फोटो शेयर करते हुए बताया कि बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर रिलीज के बाद सनोज के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने आगे बताया कि 14 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के लिए सनोज कोलकाता गए थे, जिसके बाद से वे लापता हैं।

सनोज की पत्नी ने कंगना से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सनोज मिश्रा को सुरक्षित खोजा जाए। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत ने इस मामले में गृह मंत्रालय से भी बात की है।

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

‘राम की जन्मभूमि’ और ‘गांधीगिरी’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले डायरेक्टर के गायब होने के बाद अब उनका आखिर इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने साथ कुछ गलत होने के डर जाहिर किया था। आखिरी पोस्ट में एक वीडियो के साथ नोट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मित्रों आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूं , आज मेरा जन्मदिन था इस अवसर पर पर अपनी ३० अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने अपनी टीम के साथ चित्रकूट आया था जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और जब उनको पता चला कि आज मेरा जन्मदिन हैं उन्होंने सभा के बाद विशेष पूजा अपने कक्ष में रखी।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं इस फिल्म को लेकर सरकार के दबाव और दमनकारी नीति का शिकार होकर टूट चुका हूँ, मैने आपसे कभी भी नकारात्मक बाते नहीं की होंगी लेकिन मैं बहुत प्रोब्लम में हूँ, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता … मैं आपके बधाई संदेशों के जवाब नहीं दे पाया यही कारण है की मैं हर तरफ से दबाव में हूँ।”

जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बनाने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गईं। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवाद शुरू हुआ था। पश्चिम बंगाल में हिंसा को दर्शाने वाली इस फिल्म की खूब आलोचना हुई थी। जिसकी वजह से पिछले डेढ़ साल से उन्हें लगातार धमकियाँ मिलने लगी थी। इस बीच जब डायरेक्टर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन और रीलीजिंग की तैयारियों में देशभर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त थे। तब उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया। जिसके बाद 14 अगस्त को सनोज मिश्रा पुलिस से मिलने के लिए कोलकाता गए थे और फिर गायब हो गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -