कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने 16 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है। ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। दंगल, बाहुबली 2 और RRR के बाद इतने कम समय में 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ चौथी भारतीय फिल्म है।
#KGFChapter2 has crossed ₹ 1,000 Crs Gross Mark at the WW Box Office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 30, 2022
Only the 4th Indian Movie to do so after #Dangal , #Baahubali2 and #RRRMovie
फिल्म की सक्सेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर यश को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी बीच खबर है कि KGF-2 सुपरस्टार यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों का एंडोर्समेंट ऑफर ठुकरा दिया है। यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी Exceed Entertainment ने इस खबर की पुष्टि की है। एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया, “पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “इन चीजों के इस्तेमाल से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। यश ने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स, फैंस और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों रुपए के एंडोर्समेंट सौदे से इनकार किया है।”
इससे पहले अक्षय कुमार ने पान मसाला का एड करने के लिए फैंस से माफी माँगी थी। बीते दिनों अक्षय कुमार ने फैंस से माफी माँगते हुए कहा था, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी माँगना चाहता हूँ। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। हालाँकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही आगे करूँगा। मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ। इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने कदम वापस लेता हूँ। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई फीस को किसी अच्छे काम के लिए दान कर दूँगा। ब्रांड चाहे तो इस एड को प्रसारित करना जारी रख सकता है जब तक कि उसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं होती। लेकिन मैं वादा करता हूँ भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों का चयन करूँगा। इसके बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएँ चाहूँगा।”
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ अपने बाद रिलीज हो रही फिल्मों पर भारी पड़ रही है। यश के सामने शाहिद कपूर की साउथ फिल्म की रीमेक ‘जर्सी’ भी कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है। इसी तरह तीसरे हफ्ते ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का मुकाबला अजय देवगन, अमिताभ बच्चन व रकुल प्रीत स्टारर ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ व तारा सुतारिया अभिनीत ‘हीरोपंती 2’ से है। ऐसे में यह देखना खास होगा कि दर्शक इस हफ्ते किसे ज्यादा प्यार देंगे, यश को या फिर बॉलीवुड कलाकारों को।