लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव ने हाल में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आजकल के रेलवे स्टेशनों को लेकर एक शिकायत की। किरण राव ने कहा कि आजकल बहुत ही ज्यादा फैंसी रेलवे स्टेशन बन गए हैं पुराने समय वाला स्टेशन खोजने में बड़ी समस्या होती है। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और दिखाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार में स्टेशनों की तस्वीर कैसे बदल रही है।
तो, लल्लनटॉप पर मौजूद किरण राव के 53 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो में किरण राव 23 मिनट 20 सेकेंड के बाद बताती हैं कि उन्होंने फिल्म के सीन कहाँ-कहाँ रिकॉर्ड किए। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के सीन नासिक में शूट किए थे- योला और कानेगाँव में।
उन्होंने बताया कि उन्हें 2001 के अनुसार रेलवे स्टेशन चाहिए था। लेकिन आजकल सारे स्टेशन फैंसी बनाने की कोशिश हो रही है। सब कुछ बदल रहा है जिसमें नई टाइलिंग वगैरह सब है और उनको फिल्म के लिए पुराने स्टेशन चाहिए थे। इसके बाद सौरभ द्विवेदी उन्हें टोंकते नजर आते हैं- “लोग आपकी यही क्लिप निकालेंगे कि देखों यहाँ स्टेशन बन रहे हैं इन्हें इससे भी दिक्कत है।” इसमें किरण राव कहती हैं कि अच्छा है कि इसे हटा ही देना।
Imagine the speed of development under @narendramodi..
— Rohit (@Iam_Rohit_G) March 13, 2024
India's biggest Bollywood Directors are unable to find old, ugly Railway stations for shooting anymore..
All stations are being redeveloped and upgraded with modern families.. pic.twitter.com/4gvgHk2yT6
अब इस वीडियो को शेयर करके नरेंद्र मोदी के काल में हुआ भारत का विकास बताया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि एक बार विकास की स्पीड देखो। भारत की बड़ी डायरेक्टर को शूटिंग के लिए अब पुराने, गंदे रेलवे स्टेशन नहीं मिल पा रहे हैं। हर स्टेशन को रीडेवलप किया जा चुका है।
Aamir Khan's Ex wife Kiran Rao was scared to live in India.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) March 13, 2024
Now the same Kiran Rao found difficult to shoot her film Lapata Ladies on new fancy railway stations and platforms in India coz the timeline of the film is 90's.
That's what Modi ji have done. pic.twitter.com/rAGmBK3mS2
एक अन्य यूजर इस बात पर गौर करवा रही हैं कि एक समय में आमिर खान की पत्नी किरण राव भारत में रहने से डरती थीं। अब वहीं किरण राव हैं जो कहती हैं कि लापता ले़डीज के लिए उन्हें पुराने रेलवे स्टेशन खोजने में दिक्कत हुई क्योंकि सब फैंसी हो गए हैं और फिल्म 90 के दौर की है। ये बदलाव है जो मोदी ने किया है।
बता दें कि किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। 12वें दिन फिलम ने 33 लाख रुपए कारोबार किया जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.38 करोड़ रुपए हो गया है। इस फिल्म को 5 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है। फिल्म की कहानी 2 नई नवेली दुल्हनों की अदला-बदली पर बनी है जो कि स्टेशन पर हो जाती है। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा जैसे सितारे हैं। रवि किशन भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।