Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'8 करोड़ दो या 41 करोड़... शादी में नहीं गाएँगे गाना': लता मंगेशकर ने...

‘8 करोड़ दो या 41 करोड़… शादी में नहीं गाएँगे गाना’: लता मंगेशकर ने दिया था जवाब, आशा भोंसले का सुनाया किस्सा फिर से चर्चा में

"उन्हें (लता मंगेशकर) एक शादी में गाने के लिए 1 मिलियन डॉलर की पेशकश हुई थी। उनसे कहा गया कि सिर्फ दो घंटे दर्शन दीजिए। इस पर गायिका ने उत्तर दिया - अगर आप मुझे 5 मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आने वाली।"

दिवंगत गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर को लेकर आशा भोंसले द्वारा किया गया खुलासा एक बार फिर से चर्चा में है। आशा भोंसले ने बताया था कि एक बार लता मंगेशकर ने 10 लाख डॉलर (अभी 8 करोड़ 28 लाख रुपए कीमत) की पेशकश के बावजूद एक शादी में गाने से इंकार कर दिया था।

ऐसा ऑफर करने वाले ने इतनी बड़ी रकम के लिए लता मंगेशकर से महज 2 घंटे गाने की माँग की थी। हालाँकि जवाब में दिवंगत गायिका ने कहा था कि अगर उन्हें 50 लाख डॉलर (अभी की कीमत के अनुसार 41 करोड़ 42 लाख रुपए) भी ऑफर किया जाए तो भी वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशा भोंसले ने यह खुलासा डांस के रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5 में किया था। तब उन्होंने बताया, “उन्हें (लता) एक शादी में गाने के लिए 1 मिलियन डॉलर की पेशकश हुई थी। उनसे कहा गया कि सिर्फ दो घंटे दर्शन दीजिए। इस पर गायिका ने उत्तर दिया, “अगर आप मुझे 5 मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आने वाली।”

आशा भोंसले ने यही बात इससे पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में भी कही थी। तब आशा भोंसले ने कहा था कि तमाम पेशकर को ठुकराते हुए लता दीदी ने आयोजकों और आमंत्रित करने वालों को साफ़ इंकार कर दिया था।

बकौल आशा भोंसले तब लता मंगेशकर ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा था कि आप कितना भी पैसा दे दो लेकिन हम शादियों में गाना नहीं गाते। यह जवाब सुन कर उन्हें बुलाने गया व्यक्ति काफी निराश भी हुआ था।

आशा भोंसले के इस खुलासे पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लता मंगेशकर के इस निर्णय को प्रेरणादायक बताया है। कंगना रनौत ने अपना भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी कई बार तमाम महंगे ऑफर ठुकराते हुए शादी-ब्याह में डांस नहीं किया।

बताते चलें कि लता मंगेशकर ने ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के लिए एक ख़ास संदेश के तौर पर गायत्री मंत्र और एक गणेश स्तुति रिकॉर्ड कर के भेजी थी। उनकी यह रिकॉर्डिंग कई अनुष्ठानों के दौरान बजाई भी गई। गौरतलब है कि लता मंगेशकर का 2022 में 92 साल की उम्र में मल्टी-ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -