समीक्षकों ने विजय देवरकोंडा और अनन्य पांडे की फिल्म ‘Liger’ को नकार दिया है। फिल्म को नकारात्मक रिव्यूज मिल रहे हैं। इसका असर ये होगा कि भले ही हाइप और प्रमोशन के दम पर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाए, लेकिन ये अपनी लागत नहीं निकाल पाएगी। ‘Liger’ का बजट 125 करोड़ रुपए है, जिसमें से 25 करोड़ रुपए तो सिर्फ लीड एक्टर विजय देवरकोंडा की फीस है। दर्शकों ने भी फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
‘Liger’ के निर्देशक पुरी जगन्नाथ हैं, जिनके पास 23 वर्षों में 3 दर्जन फिल्मों के निर्देशन का अनुभव है। ‘मिर्ची 9’ ने अपनी समीक्षा में ‘Liger’ को बहुत-बहुत बुरी फिल्म करार दिया है। उसने लिखा कि ये एक ऐसा मौका है, जिसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। उसने इस फिल्म की कहानी को स्वीकार करने के लिए पूरा का पूरा दोष विजय देवरकोंडा पर डाला है। साथ ही पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज माइक टाइसन के कैमियों को भी उसने बेकार बताया है। उसने फिल्म को 5 में 1.75 स्टार दिए।
#Liger Review – Ve…Ve…Very Bad
— MIRCHI9 (@Mirchi9) August 25, 2022
Mirchi9 Rating: 1.75/5
Overall, #Liger is a wasted opportunity, no doubt. And the blame should be entirely taken by the actor for accepting and the director for the story. #MikeTyson regrettably plays a forgettable role. https://t.co/2IGgnnqv6f
वहीं फिल्म समीक्षा पीटर ने 5 में 2 रेटिंग देते हुए ‘Liger’ के बारे में कहा है कि विजय देवरकोंडा को पैन-इंडिया से परिचय कराने के लिए ये सही फिल्म नहीं है। उन्होंने लीड अभिनेत्री के रूप में अनन्या पांडेय के किरदार को बेकार बताते हुए कहा कि फिल्म की कहानी और इसका लेखन भी बुरा है। हालाँकि, उन्होंने विजय देवरकोंडा की स्क्री प्रेजेंस को फिल्म के लिए एकमात्र अच्छी चीज बताया। म्यूजिक को लाउड बताते हुए उन्होंने लिखा कि इसमें कई बेकार दृश्य हैं।
Gone case..Not the pan india introduction vijay should get. Other than his screen presence nothing worked,pathetic writing and ananya pandya is a big dud as heroine..too many cringe scenes, so so music overall a bad film. 2/5 #Liger
— Peter (@urstrulyPeter) August 24, 2022
दक्षिण भारत के फिल्म समीक्षक प्रशांत रंगास्वामी ने लिखा, “माफ़ कीजिए विजय देवरकोंडा, लेकिन आपकी सारी मेहनत कचरे के डब्बे में चली गई। स्क्रीन पर आपका हकलाना रास नहीं आया। बॉलीवुड से दूर रहें और तेलुगु की अच्छी फ़िल्में करें। फिर ये अपने-आप पैन-इंडिया प्रोजेक्ट बन जाएगा।”
Sorry @TheDeverakonda – All your hard work in to dustbin. Your stammering on screen did not work at all .
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) August 25, 2022
Move away from Bollywood , do proper Telugu movies , it will automatically become pan Indian projects ! #Liger
‘वेंकी रिव्यूज’ ने फिल्म को 5 में 2.25 रेटिंग देते हुए लिखा, “एक ऐसी फिल्म जिसे अच्छा बनाया जा सकता था, लेकिन बर्बाद कर दिया गया है। बेहूदा लेखन और चापलूसी वाले दृश्यों के कारण ऐसा हुआ है। विजय देवरकोंडा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी अच्छा है, लेकिन उनका हकलाना गुस्सा दिलाने वाला है। एकाध अच्छे दृश्यों के अलावा चर्चा करने लायक कुछ भी नहीं। विजय के लिए ये एक बुरा विकल्प है।”
Puris biggest strength is the hero characterization and dialogues but in this movie he went completely over the top and it goes into the cringe zone. Tysons character is ridiculous.
— Venky Reviews (@venkyreviews) August 24, 2022
This is not a movie for VD to enter the Pan India market. Bad Choice #Liger
वहीं कमाल आर खान ने दक्षिण भारत के समीक्षकों की समीक्षाएँ डालते हुए लिखा कि सभी ‘Liger’ को बर्दाश्त न होने लायक सिरदर्द बता रहे हैं। खासकर फिल्म के दूसरे हिस्से को लोग रद्दी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इसमें एक भी ऐसा दृश्य नहीं है, जिसका आनंद लिया जा सके। हो सकता है कि इसका फायदा अब पहले से अच्छी चल रही ‘कार्तिकेय 2’ को मिले, जो वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई के आँकड़े को पार करने की तरफ बढ़ रही है।