मलयालम नायक उन्नी मुकुंदन की फिल्म मलिकप्पुरम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। मात्र 3.5 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म अब तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में भगवान अय्यपा के प्रति एक 8 साल की बच्ची की श्रद्धा को दिखाया गया है।
50 करोड़ क्लब में शामिल ‘मलिकप्पुरम’ मलयालम भाषा में 30 दिसंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। 2 हफ्तों तक फिल्म ने जमकर कमाई की लेकिन पोंगल के अवसर पर थलपति विजय की फिल्म वारिसु और अजित कुमार की फिल्म थुनिवु के रिलीज होने के बाद फिल्म को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। हालाँकि ‘मलिकप्पुरम’ की कहानी और विष्णु शशि शंकर के शानदार निर्देशन की वजह से लोग ‘मलिकप्पुरम’ देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
अब यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में रिलीज की जा रही है। उन्नी मुकुंदन ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
#Malikappuram releasing in Telugu and Tamil from tomorrow!! Bookings Open Now! pic.twitter.com/TPNrjZFkNy
— Unni Mukundan (@Iamunnimukundan) January 25, 2023
फिल्म की कामयाबी से खुश मुकुंदन ने इंडिया टूडे से खास बातचीत में यह भी जानकारी दी कि एक हफ्ते बाद फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ पूरा देश इस फिल्म को देखे।” फिल्म की कामयाबी को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुकुंदन ने कहा कि वो स्क्रिप्ट को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट थे। फिल्म की कहानी सबरीमाला और भगवान अयप्पा के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि यह सबरीमाला मुद्दे के कारण केरल में अच्छा प्रदर्शन करेगा उन्होंने साफ किया कि मलिकप्पुरम में कुछ भी विवादास्पद नहीं है।
बता दें कि सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा के समकक्ष देवता मलिकप्पुरथम्मा या मंजामाथा का लोगों पर उतना ही भावनात्मक प्रभाव है जितना अय्यप्पन का। फिल्म की कहानी देवी मलिकप्पुरम की कहानी और अवधारणा पर आधारित है। इसके पहले दक्षिण भारत से ही कन्नड़ भाषा की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। कांतारा भी एक कम बजट (16 करोड़) की फिल्म थी जिसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। मलिकप्पुरम सिर्फ 3.5 करोड़ में बनी फिल्म है जो अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
#Malikapuram Divine Hit👌👌
— Karthik Ravivarma (@Karthikravivarm) January 23, 2023
Cute & enjoyable 1st half and super 2nd half.. entertaining & emotional divine movie 👍
Tamil dubbed version releasing Jan 26th in theatres
If u like Kanthara surely u will like Malikapuram… pic.twitter.com/81lK1NVQII
‘मालिकप्पुरम’ को मिला कर उन्नी मुकुंदन ने तीन बैक-टू-बैक हिट फिल्में दे चुके हैं। इससे पहले ‘मेप्पडियन’ और ‘शफीकिंते संतोषम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।