मुंबई की एक सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) के खिलाफ मानहानि के केस में राहत दी है। कोर्ट ने बुधवार (23 जून 2021) को कहा कि केआरके ने आजादी की सीमा लाँघी है। कोर्ट ने कमाल आर खान को अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और विवादित बयान से अस्थायी रूप से रोक दिया है।
#JustIn – A city civil court grants relief to actor @BeingSalmanKhan in a defamation suit against KRK. Court temporarily restrains #KamaalRKhan from posting defamatory and derogatory statements against the actor or his family.
— Live Law (@LiveLawIndia) June 23, 2021
KRK exceeded the boundary of freedom – Court pic.twitter.com/wsPziIvrjf
दरअसल, यह मामला सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के रिव्यू से जुड़ा हुआ है। केआरके बॉलीवुड फिल्मों का अपने स्टाइल में रिव्यू करते हैं। उन्होंने दुबई में ‘राधे’ का फर्स्ट हाफ देखने के बाद इसका भी रिव्यू किया था। केआरके ने रिव्यू करते हुए कहा था, ”फर्स्ट हाफ देखने के बाद कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। कहानी क्या है, कैरेक्टर क्या है, क्या हो रहा है। मेरा दिमाग पूरी तरह से घूम गया है। मुझे समझ ही नहीं आया। गाने वगैरह-एक्शन ठीक है, पर ये सब क्यों हुआ इसका कुछ अता-पता नहीं। इंटरवल के बाद मुझसे थिएटर में अंदर नहीं जाया गया।”
इसको लेकर दबंग सलमान काफी भड़क गए थे। उन्होंने पिछले महीने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। सलमान खान की लीगल टीम की तरफ से कमाल आर खान को शिकायत के संबंध में नोटिस भेजा गया था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि केआरके का दावा है कि सलमान खान ने फिल्म ‘राधे’ के निगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मानहानि का केस किया था। लेकिन सलमान खान की लीगल टीम का कहना है कि केआरके मानहानि के केस की जो वजह बता रहे हैं, वह गलत है। केआरके के खिलाफ मानहानि का केस इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्हें भ्रष्ट बताया है और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों की हेरफेर का आरोप लगाया है।
केस दर्ज होने के बाद KRK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सलमान खान के हिसाब से उनकी फिल्म ‘राधे’ जबरदस्त हिट थी, लेकिन उनकी समीक्षा के बाद जनता फिल्म देखने गई ही नहीं और ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई। KRK ने कहा कि जिस तरह उनका सलमान खान को ‘सल्लू दादाजी’ कहना बुरा लगा, ठीक उसी तरह उन्हें सलमान का फिल्म में खुद को ’22 साल का मोरल लौंडा’ कहलवाना भी बुरा लगा।
उन्होंने कहा कि फिल्म में जब दिशा पटानी से सलमान खान ने खुद को ‘भोलू, क्यूट बॉय’ कहलवाया, तो भी उन्हें बुरा लगा। KRK ने आगे कहा कि दिशा पटानी को तो पैसे देकर फिल्म में रोल दिया गया था, इसीलिए वो मजबूर थीं लेकिन हम तो मजबूर नहीं हैं।