Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजननवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने चाचा पर लगाया यौन उत्‍पीड़न का आरोप, कहा- बड़े...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने चाचा पर लगाया यौन उत्‍पीड़न का आरोप, कहा- बड़े पापा ने भी मेरी कभी नहीं सुनी

पीड़िता ने अपने चाचा की हरकतों और 2017 में यौन संबंध बनाने के लिए की गई जबरदस्ती के बारे में अपने बड़े पापा यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से बात की थी। लेकिन उन्होंने जवाब में कहा था, “तुम्हारी मम्मी भी झूठी थी और तुम भी झूठी हो। हम तुम्हारा विश्वास कैसे कर लें?”

हाल में अपने तलाक के कारण सुर्खियों में आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर पारिवारिक कारणों से चर्चा में हैं। खबर है कि उनकी भतीजी ने उनके छोटे भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुईं यातनाओं के बारे में बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज की भतीजी ने इस संबंध में बात की और कहा,

“उस वक्त मेरी उम्र 9 साल थी, जब मेरे चाचा ने मेरे साथ गलत काम करने और मुझ पर बुरी नीयत रखने की शुरुआत कर दी थी। वो अक्सर मुझे गलत तरह से छूने की कोशिश किया करते थे। जब चाचा ने इस तरह की हरकतें शुरू कीं, तो पहले मुझे कुछ समझ नहीं आया करता था, पर वो सब बहुत अजीब लगता था। जब मैं इस बारे में पापा या दादी को बताती तो वो यकीन नहीं करते। बाद में जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था।”

नवाज की भतीजी बताती हैं, “जाने क्यों उस समय घर का कोई भी सदस्य मेरी बात नहीं मानता था। बुरे बर्ताव व मारपीट के चलते मेरी माँ मुझे और पापा दोनों को छोड़कर चली गईं थीं। बड़े होने के दौरान सबने मुझे बहुत नजरअंदाज किया और पापा ने तो कभी मेरा ख्याल नहीं रखा और न ही यौन शोषण की बात पर कभी मेरा साथ दिया।”

पीड़िता कहती हैं कि साल 2017 में उसके चाचा ने सभी हदें पार करते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती भी की। उस दौरान जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी हुई, जिसके कारण उसे काफी चोटें आईं। पीड़िता ने एबीपी से बातचीत में बताया है कि इन चोटों की तस्वीरें आज भी उनके पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं। जब उनके साथ यह घटना घटी, तब वह 18 साल की हो चुकी थीं।

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता इस बात को कहती हैं कि चाचा की हरकतों को लेकर उन्होंने अपने बड़े पापा यानी नवाजुद्दीन से बात की थी। लेकिन वह उसे ये समझा देते थे कि ऐसा नहीं कहते, वो तुम्हारे चाचा हैं, वो तुम्हारे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? तुम ये सब मत सोचा करो। इसके बाद साल 2017 की घटना के बारे में भी उन्हें बताया। मगर, उन्होंने कहा, “तुम्हारी मम्मी भी झूठी थी और तुम भी झूठी हो। हम तुम्हारा विश्वास कैसे कर लें?”

यहाँ बता दें कि कई प्रताड़नाएँ झेलने के बाद कुछ समय पहले पीड़िता ने घर वालों के ख़िलाफ़ जाकर लव मैरेज कर ली थी। जिसके बाद उसके घर वाले उससे नाराज हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी शादी के बाद नवाज के परिवार वालों ने पीड़िता के सास-ससुर पर झूठा केस दायर कर दिया, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्वयं भी शामिल थे। पीड़िता की अपने बड़े पापा नवाज से शिकायत है कि अगर वो चाहते तो, इस मसले‌ में दखल देकर मामले को सुलझा सकते थे। मगर उन्होंने इसमें भी उनकी मदद कभी नहीं की।

पीड़िता कहती हैं, “अगर वे (पापा और बड़े पापा) उस समय सख्‍ती दिखाते तो यह सब कुछ न होता। उन्‍होंने मुझ पर कभी विश्‍वास नहीं किया। अब भी हर 6 महीने पर मेरे पिता केस फाइल करते हैं और मुझे यकीन है कि मेरी शिकायत के बाद भी वह कुछ न कुछ करेंगे। हालाँकि, इसके लिए मुझे अपने पति का अब काफी सपॉर्ट मिला है। शारीरिक हिंसा के सभी सबूत मेरे पास हैं, जो मैंने अपने पति को भेजे थे।”

मशहूर अभिनेता की भतीजी का ये भी कहना है कि उन्हें नवाज से कभी सपोर्ट नहीं मिला। लेकिन एक बार जब उन्होंने (नवाज ने) उससे पूछा कि जिंदगी में क्या करना चाहती हो, तो पीड़िता ने उन्हें आपबीती बताई थी। साथ ही ये भी कहा था कि वो मेंटली डिस्टर्ब महसूस करती हैं। लेकिन नवाज ने ये सब सुनकर बस ये कह दिया कि ऐसा कुछ नहीं है।

पीड़िता के अनुसार, उनको लगता था कि नवाजुद्दीन उनकी बातों को समझेंगे। क्योंकि वे एक अलग सोसायटी का हिस्सा हैं और अलग मानसिकता के इंसान हैं। लेकिन उन्होंने भी समय आने पर यही कहा – “चाचा हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते।”

अपडेट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी ने अपने भाई का बचाव करते हुए ट्वीट किया है।

शम्स ने लिखा कि कोई कैसे कानून का मजाक बनाते हुए एक ही घटना के बारे में अलग-अलग स्टेटमेंट देकर रिपोर्ट करवा सकता है जबकि पहले से ही मामला किसी दूसरी हाई कोर्ट में दर्ज है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बीवी 18 साल से कम हो तो सहमति से सेक्स भी रेप: बॉम्बे हाई कोर्ट, शरीयत वाले ’15 साल की जवानी में निकाह’ पर...

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि पति नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से भी यौन संबंध बनाता है तो उस पर बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है।

आतंकी-इस्लामी कट्टरपंथी अब ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन के मेहमान, कश्मीर की ‘आजादी’ पर करते हैं बात: भारतीय छात्रों ने उधेड़ी बखिया, बोले- इनका हाथ पाकिस्तान के...

ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन ने कश्मीर की आजादी को लेकर एक बहस आयोजित करवाई है। भारतीय छात्रों ने यूनियन पर आतंकियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -