अमेरिकन ऑनलाइन मीडिया स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से हिंदुओं और हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है। नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट मूवी ‘Chippa’ का एक क्लिप सामने आया है। इसमें हिंदुओं के भगवान हनुमान का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस मूवी के निर्देशक और लेखक सफदर रहमान हैं।
Hindus have been requesting @netflix to stop insulting Hindus and their deities; but it seems they do it intentionally. Clip from their latest movie ‘Chippa’ where they are mocking Hanuman and are not even pretending to be subtle. Movie is written and directed by Safdar Rahman. pic.twitter.com/hP7pylPerR
— Upword (@upword_) June 7, 2020
फिल्म के क्लिप में दिखाया जाता है कि एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स एक बच्चे को अपनी परदादी मरहूम शौकत जहां की कहानी सुनाता है। वह कहता है कि उसकी परदादी शौकत जहां को बचपन से ही घुड़सवारी और लड़कों के साथ खेलने का काफी शौक था। वो नारियल को मुक्का मारकर ही फोड़ देती थी।
वह आगे कहता है कि एक दिन वो नारियल लेकर आ रही थी कि उनके सामने ‘हनुमान’ आ गया। हनुमान ने उनके हाथ से नारियल ले लिया और एक तरफ खड़े होकर हँसने लगा। परदादी शौकत जहां ने अपने हाथ की आस्तीन को मोड़ा, फिर उसके पास गई और एक जोर का थप्पड़ मारा और उसके हाथ से नारियल ले लिया। इसके बाद ‘हनुमान’ ने अपना सिर झुकाया, दुम दबाया और भाग गया।
कथित तौर पर फिल्म के अंत में उसी बच्चे को हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान थप्पड़ मारा जाता है। सोशल मीडिया पर लोग हिंदुओं के अपमान से खफा हैं। उनका कहना है कि यह अस्वीकार्य है। उन्होंने नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म और निर्देशक सफदर रहमान के खिलाफ आपराधिक शिकायत की माँग की है।
Request everyone to file a cyber crime complaint against @NetflixIndia at https://t.co/xsB3ntieLq
— Strategic Spaminder Bharti (@attomeybharti) June 7, 2020
This is unacceptable!https://t.co/vPiFYwFBZf
This muslim director intensionaly using ‘Hanuman’ in place of Bandar only to abuse hindus and our god. A case must be filed against this director n netflix for hurting sentiments of hindus.
— Amit Kumar Sindhi 🇮🇳 (@AMIT_GUJJU) June 7, 2020
pic.twitter.com/hQwdQSR03N
The fictional “Dadi Amma” found Hanuman (a deity, out of all people) in order to produce retellable material for two generations in one story — just so the writer could reach Netflix in the age of stand up comedians who take away limelight mocking Hanuman. Farsighted Dadi Amma. https://t.co/nslOcHjVKF
— Sumati Mehrishi (@sumati_mehrishi) June 7, 2020
लोगों ने यह भी कहा कि अगर फिल्ममेकर को यही दिखाना था कि परदादी ने बंदर को थप्पड़ मारा तो वो उसे ‘हनुमान’ कहने की बजाय बंदर कह सकते थे। मगर उन्हें तो हिंदू देवताओं का अपमान करना था, इसलिए ऐसा कहा गया।
See how they insert hanuman just for the sake of insult. It has no relevance to the story and they could’ve simply used the word monkey instead of hanuman but no. https://t.co/MddANt5ugY
— Arihant (@haryannvi) June 7, 2020
They could have said “Monkey” . What was the need to name Hanuman here? @NetflixIndia @netflix edit this bit out & be more vigilant while approving content please.
— . (@Shweta6115) June 7, 2020
Off late it’s becoming a trend to offend/troll Hindu Gods. Just as
any other faith,Hindus deserve respect too https://t.co/vDj3cNQroL
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब नेटफ्लिक्स पर हिंदू देवी-देवताओं या उनके धर्म का अपमान करने का आरोप लगा हो। इससे पहले इसी प्लेटफॉर्म पर ‘लैला’ के जरिए हिन्दुओं के प्रति घृणा जगाने वाले नाम के रूप में परोसने का काम किया। शो में एक ऐसे काल्पनिक फ्यूचर की कल्पना की गई, जहाँ ‘हिन्दू राष्ट्रवादियों’ का राज्य की मशीनरी पर कब्ज़ा हो जाता है।
वहीं पिछले दिनों शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने भी नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि नेटफ्लिक्स कई शो के माध्यम से लगातार हिन्दू भावनाओं को आहत करने का काम कर रहा है। शिवसेना नेता ने अमेरिकी कम्पनी पर आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स के माध्यम से दुनिया भर में भारत की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है।
शिवसेना नेता ने अपनी शिकायत में सैफ अली ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘सेक्रेड गेम्स’, हुमा कुरैशी की ‘लैला’, राधिका आप्टे की ‘Ghoul’ और स्टैंड-अप कॉमेडियन हसन मिन्हाज की ‘पेट्रियट एक्ट’ का नाम लिया था। सोलंकी ने कहा था कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले लगभग सभी सीरीज में भारत को बदनाम करने की कोशिश की जाती है।