निखिल सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भले ही अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई हो, लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुँच गई है, जिसके बाद टीम ने कुर्नूल में जनता के बीच जश्न भी मनाया। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई को लेकर दर्शकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए हिन्दीभाषी दर्शकों को शुक्रिया कहा। हाल ही में प्रभाष और पवन कल्याण के बाद तेलुगु अभिनेता राम चरण ने भी फिल्म की तारीफ़ की है।
वीडियो में निखिल सिद्धार्थ ने कहा, “मैं आप सभी को एक चीज बोलना चाहता हूँ। साल में मैं आप सबका धन्यवाद करना चाहता हूँ। आप सब ने ‘कार्तिकेय 2’ को इतना सारा प्यार दिया। हमने मात्र 50 स्क्रीन्स से शुरू किया है, लेकिन आज पूरे भारत में 1000 से अधिक थिएटरों में फिल्म चल रही है। ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है। हम गुजरात आ रहे हैं, वहाँ फिल्म काफी अच्छी चल रही है। पूरे देश में अच्छी चल रही है। दिल्ली, पटना और यहाँ तक कि उत्तर-पूर्व में भी।”
हिंदी भाषा में ‘कार्तिकेय 2’ ने 20 करोड़ रुपए की नेट कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है। इस पर भी निखिल सिद्धार्थ ने ख़ुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया वॉरियर्स को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म का अपनी फिल्म की तरह प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने ऐसे लोगों को सलाम करते हुए कहा कि हमारा समर्थन करते रहिए। उन्होंने कहा कि ये फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर है, जिसमें अपनी संस्कृति के बारे में बताते हुए सच्चाई दिखाई गई।
My Personal Message to HINDI Movie lovers who have made #Karthikeya2 such a Big Blockbuster all over India 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🔥🔥🔥 dhanyawaad 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #Karthikeya2Hindi pic.twitter.com/oMCL0kVVxF
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) August 27, 2022
निखिल सिद्धार्थ ने कहा कि उन सभी लोगों का धन्यवाद, जो इस फिल्म को थिएटरों में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को इस फिल्म को देखना चाहिए। अभिनेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने परिवार और बच्चों के साथ जाकर इस फिल्म को देखें। उन्होंने खासकर हिंदी भाषा के दर्शकों के नाम ये सन्देश जारी किया। 37 वर्षीय निखिल सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी और अनुपम खेर भी हैं।
— Abhishek Agarwal 🇮🇳 (@AbhishekOfficl) August 27, 2022
वहीं लोग इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल की भी तारीफ़ कर रहे हैं, जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर भी थे। ‘रैपर पंडित’ नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “धर्म को आगे बढ़ाने में वैश्य समाज हमेशा से आगे रहा है। चाहे ‘गीताप्रेस गोरखपुर’ की स्थापना करना हो या फिर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना। मैं वैश्य समुदाय को सलाम करता हूँ।” अभिषेक अग्रवाल ने इस ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि सभी समाज के साथ मिल कर इसी तरह हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाते रहें।