Saturday, April 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'कार्तिकेय 2' के हीरो ने 'सोशल मीडिया वॉरियर्स' का किया धन्यवाद, हिंदी भाषी दर्शकों...

‘कार्तिकेय 2’ के हीरो ने ‘सोशल मीडिया वॉरियर्स’ का किया धन्यवाद, हिंदी भाषी दर्शकों के नाम सन्देश: प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल की भी हो रही तारीफ़

उन्होंने खासकर हिंदी भाषा के दर्शकों के नाम ये सन्देश जारी किया। 37 वर्षीय निखिल सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी और अनुपम खेर भी हैं।

निखिल सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भले ही अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई हो, लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। फिल्म 100 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुँच गई है, जिसके बाद टीम ने कुर्नूल में जनता के बीच जश्न भी मनाया। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई को लेकर दर्शकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए हिन्दीभाषी दर्शकों को शुक्रिया कहा। हाल ही में प्रभाष और पवन कल्याण के बाद तेलुगु अभिनेता राम चरण ने भी फिल्म की तारीफ़ की है।

वीडियो में निखिल सिद्धार्थ ने कहा, “मैं आप सभी को एक चीज बोलना चाहता हूँ। साल में मैं आप सबका धन्यवाद करना चाहता हूँ। आप सब ने ‘कार्तिकेय 2’ को इतना सारा प्यार दिया। हमने मात्र 50 स्क्रीन्स से शुरू किया है, लेकिन आज पूरे भारत में 1000 से अधिक थिएटरों में फिल्म चल रही है। ये हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है। हम गुजरात आ रहे हैं, वहाँ फिल्म काफी अच्छी चल रही है। पूरे देश में अच्छी चल रही है। दिल्ली, पटना और यहाँ तक कि उत्तर-पूर्व में भी।”

हिंदी भाषा में ‘कार्तिकेय 2’ ने 20 करोड़ रुपए की नेट कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है। इस पर भी निखिल सिद्धार्थ ने ख़ुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया वॉरियर्स को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म का अपनी फिल्म की तरह प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने ऐसे लोगों को सलाम करते हुए कहा कि हमारा समर्थन करते रहिए। उन्होंने कहा कि ये फिल्म भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर है, जिसमें अपनी संस्कृति के बारे में बताते हुए सच्चाई दिखाई गई।

निखिल सिद्धार्थ ने कहा कि उन सभी लोगों का धन्यवाद, जो इस फिल्म को थिएटरों में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को इस फिल्म को देखना चाहिए। अभिनेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने परिवार और बच्चों के साथ जाकर इस फिल्म को देखें। उन्होंने खासकर हिंदी भाषा के दर्शकों के नाम ये सन्देश जारी किया। 37 वर्षीय निखिल सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी और अनुपम खेर भी हैं।

वहीं लोग इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल की भी तारीफ़ कर रहे हैं, जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर भी थे। ‘रैपर पंडित’ नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “धर्म को आगे बढ़ाने में वैश्य समाज हमेशा से आगे रहा है। चाहे ‘गीताप्रेस गोरखपुर’ की स्थापना करना हो या फिर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना। मैं वैश्य समुदाय को सलाम करता हूँ।” अभिषेक अग्रवाल ने इस ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि सभी समाज के साथ मिल कर इसी तरह हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाते रहें।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe