नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यों पर आधारित अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘SPY’ का रिलीज डेट आ गया है। ये फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी। खुद अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने पोस्टर ट्वीट कर के जानकारी दी है कि उनकी फिल्म ‘SPY’ 29 जून, 2023 (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अलावा कई अन्य क्रांतिकारियों को भी देखा जा सकता है। ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी।
निखिल सिद्धार्थ को ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बाहर पहचान मिली थी। हालाँकि, इससे पहले भी उनकी कई हिंदी डब्ड फ़िल्में यूट्यूब पर धमाल मचा चुकी थी। ‘कार्तिकेय 2′ के बाद उनकी एक लव स्टोरी फिल्म ’18 पेजेज’ आई थी, लेकिन उसे पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज नहीं किया गया था। वहीं, ‘SPY’, जिसमें वो ‘जय’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, उसे पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ‘SPY’ के ताजा पोस्टर में निखिल सिद्धार्थ को मशीनगन हाथों में थामे हुए देखा जा सकता है। हाल के कुछ दिनों में ‘SPY’ को लेकर कोई अपडेट नहीं आया था, ऐसे में उनके फैंस इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। अब निखिल सिद्धार्थ ने चुप्पी तोड़ते हुए नया धमाका किया है। हिंदी बेल्ट से भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद है। चूँकि एक बड़ी तेलुगू फिल्म ‘आदिपुरुष’ पहले से थिएटरों में चल रही है, ऐसे में ‘SPY’ की रिलीज डेट को लेकर संशय था।
Quality LOCK… Target Lock… #Spy LOCK 👉🏻 June 29th In Theatres WorldWide 💥#IndiasBestKeptSecret #Netaji #SubhasChandraBose pic.twitter.com/Ln5f1daRyy
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) June 18, 2023
इस फिल्म के निर्देशक गैरी हैं, जबकि ईश्वरा मेनन इसमें मुख्य अभिनेत्री के किरदार में दिखेंगी। नए पोस्टर में एक सिक्का भी दिख रहा है, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बनी हुई है। ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर होगी। तेलुगू और हिंदी के अलावा इसे मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर संगीता अहीर ने बताया कि ये एक एक्शन थ्रिलर होगी। इसका ट्रेलर दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर स्थापित नेताजी बोस की प्रतिमा के सामने रिलीज किया गया था।