Wednesday, April 30, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनभारत का सबसे गुप्त रहस्य... भगवान श्रीकृष्ण के बाद अब नेताजी बोस के रहस्यों...

भारत का सबसे गुप्त रहस्य… भगवान श्रीकृष्ण के बाद अब नेताजी बोस के रहस्यों को ढूँढने निकले ‘कार्तिकेय 2’ वाले हीरो, ‘कर्तव्य पथ’ पर प्रतिमा के सामने लॉन्च हुआ SPY का टीजर

फिल्म में निखिल सिद्धार्थ को देश-विदेश में एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही विमान दुर्घटना में सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु को 'कवर-अप स्टोरी' भी कहा गया है।

आपको फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ याद होगी, जिसमें निखिल सिद्धार्थ मुख्य अभिनेता थे। मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 118 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण और उनसे जुड़े रहस्यों के बारे में दिखाया गया था। वहीं आप निखिल सिद्धार्थ अपनी अगली पैन-इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं। SPY नाम की इस फिल्म को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इर्दगिर्द बना गया है। इसका टीजर सोमवार (15 मई, 2023) को जारी किया गया।

SPY का टीजर जारी करने के लिए जिस लोकेशन को चुना गया, वो भी खास है। ‘कार्तिकेय 2’ के लिए पूरी फिल्म की टीम द्वारका गई थी, जबकि SPY फिल्म की टीम ने इसके लिए दिल्ली को चुना। दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास फिल्म की टीम ने मीडिया के सामने SPY का टीजर जारी किया। इस जगह पर पहली बार किसी फिल्म का टीजर जारी हुआ है। इस दौरान निर्देशक गैरी और अभिनेता निखिल सिद्धार्थ के अलावा अभिनेत्री एश्वर्या मेनन भी मौजूद रहीं।

‘कर्तव्य पथ’ पर SPY के टीजर को हिंदी और तेलुगु समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया। टीजर रिलीज से पहले बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े अभिनेताओं को एक वीडियो के जरिए ट्रिब्यूट भी दिया गया, जिन्होंने समय-समय पर जासूस का किरदार अदा किया था। टीजर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘India’s Best Kept Secret’ बताया गया है। उनके द्वारा ‘आज़ाद हिंद फ़ौज’ के गठन का जिक्र करते हुए उन्हें दूरद्रष्टा बताया गया है।

फिल्म में निखिल सिद्धार्थ को देश-विदेश में एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही विमान दुर्घटना में सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु को ‘कवर-अप स्टोरी’ भी कहा गया है। टीजर से साफ़ है कि फिल्म में कई रहस्यों से पर्दा उठाने की कोशिश करते हुए उसके इर्दगिर्द कहानी बुनने की कोशिश की गई है। ‘बहुत सी बात है जो तुम नहीं जानते जय’ – एक किरदार ये डायलॉग बोलता हुआ भी दिखता है। बैकग्राउंड में ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ गाना भी बजता रहता है।

फिल्म के लोगो में नेताजी बोस के जन्म का साल तो लिखा है, लेकिन निधन के जगह को ब्लैंक रखा गया है। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमघरों में रिलीज होगी और कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ से टकराएगी। ये फिल्म तेलुगू और हिंदी के अलावा मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज होगी। फिल्म को ‘नेशनल थ्रिलर’ के रूप में भी पेश किया जा रहा है। ‘स्पाई’ साथ-साथ एक एडवेंचर फिल्म भी होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सूरज की गर्मी से पिघलते हुए ग्लेशियर को मिलेगी ‘विज्ञान की छाया’, ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए ताप को कम करने पर काम...

वैज्ञानिक ग्लोबल वॉर्मिंग से निपटने के लिए एक प्रयोग पर काम कर रहे हैं, इसमें वह सूरज की रोशनी कम करने का प्रयास करेंगे।

अंग्रेजों ने 208 साल पहले चुराई थी मराठा योद्धा की सोना जड़ित तलवार, अब उसे लंदन से वापस भारत ला रही BJP सरकार: महाराष्ट्र...

हाल ही में महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने रघुजी तलवार को 47.15 लाख रुपये में नीलामी में खरीद लिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। ये तलवार मराठा विरासत का खजाना है।
- विज्ञापन -