वामपंथी से ताजा-ताजा दक्षिणपंथी बने बॉलीवुड ऐक्टर पीयूष मिश्रा आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब बड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पिछले 10 सालों में जो कुछ भी हुआ है, वह चमत्कारिक है। पीएम मोदी की का गुणगान करते हुए मिश्रा ने कहा कि उनका वोट पीएम और बीजेपी को जाएगा।
राजनैतिक विचारधारा के सवाल पर पीयूष मिश्रा ने कहा, “मेरी विचारधारा कुछ नहीं है साहब। मैं मोदी साहब को फॉलो करता हूँ। उनकी मोदी साहब की जबरदस्त इज्जत करता हूँ। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ। 2014 से 2023 तक जो कुछ हिंदुस्तान में हुआ, वह चमत्कार है।”
वामपंथ से अचानक दक्षिणपंथ की ओर मुड़ने के सवाल पर ऐक्टर ने कहा, “मैं बीजेपी का नहीं हूँ। मैं कॉन्ग्रेस का नहीं हूँ, लेकिन मेरा वोट जाएगा क्योंकि मोदी साहब हैं। इसलिए मेरा वोट बीजेपी को जाएगा, सिर्फ इसलिए। एक व्यक्ति के तौर मैं उस बंदे की बहुत इज्जत करता हूँ। हाँ भक्त तो मैं ईश्वर को छोड़कर किसी का भी नहीं हूँ।”
मैं मोदी सहाब की बहुत इज्जत करता हूं. 2014 से लेकर 2023 तक जो कुछ हिंदुस्तान में हुआ है वह चमत्कारिक है. मेरा वोट जो है, क्योंकि मोदी सहाब हैं, वह बीजेपी को जाएगा, अंधभक्त तो मैं किसी का भी नहीं हूं : पीयूष मिश्रा#SahityaAajTak23 #SahityaAajTak @sudhirchaudhary #PiyushMishra pic.twitter.com/eiLgELPWKW
— AajTak (@aajtak) November 25, 2023
आजतक के एक कार्यक्रम में पीयूष मिश्रा ने कहा कि जब वे वामपंथी थे तो उनके लिए बहुत अलग तरह का अनुभव था। उन्होंने कहा, “अच्छा हुआ। बहुत सारा काम हो गया उस चक्कर में। काम बाहर नहीं आया, असल में ये गलती हो गई। उस समय तबीयत ये थी कि एक काम कर दो, उसके बाद अगला काम करना शुरू करो।”
उन्होंने कहा, “वामपंथी था तब भी अच्छे दिन थे, लेकिन बदमाश हैं ये लोग। बहुत बदमाश हैं ये लोग बहुत बदमाश हैं। सारा खून पी लिया मेरा। खून पी लिए ये साले।” इस दौरान उन्होंने अपने गाए हुए गाने ‘हुस्ना’ और ‘एक बगल में चाँद होगा’ का भी जिक्र किया।