डाबर ने माफी माँगते हुए लेस्बियन कपल के करवा चौथ मनाने वाला विज्ञापन वापस ले लिया है। यह बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट को बेहद नागवार गुजरा है और उन्होंने कंपनी पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने लोकतंत्र की दुहाई देते हुए डाबर के अपने विज्ञापन पर पीछे हटने के लिए आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि डाबर जैसी दिग्गज कंपनी को अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए था। उसे इस तरह से पीछे नहीं हटना चाहिए था।
उन्होंने ट्वीट किया, “बस यही करते रहो, स्लैम, बम, बैन। डाबर जैसी दिग्गज कंपनी ने अपने विज्ञापन के साथ खड़े होने से इनकार कर दिया। मैं सैद्धांतिक तौर पर फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करती। फिर भी मैंने प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वे बराबरी और गर्व को सेलिब्रेट कर रहे थे, लेकिन अब क्यों छुपाना?”
बस यही करते रहो.. slam,bam,ban! So much for being the ‘Mother’ of democracy! Pity a giant like #Dabur refused to stand behind their AD. While I don’t endorse a fairness cream in principal I reserved my comment as they attempted to celebrate Inclusivity & #PRIDE So why hide now? https://t.co/avzq1XafgW
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 26, 2021
बता दें कि करवा चौथ से जुड़े फेम ब्लीच विज्ञापन पर विवाद गहराने के बाद डाबर ने इसे वापस लिया था। डाबर ने सोमवार (25 अक्टूबर 2021) को एक बयान जारी कर इस विज्ञापन को वापस लेने की जानकारी दी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों की भावनाएँ आहत होने पर दुख जताया और इसके लिए माफी भी माँगी।
करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए डाबर ने फेयरनेस प्रोडक्ट फेम का एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें दो समलैंगिक महिलाएँ एक-दूसरे के लिए व्रत रखती दिखाई दी थीं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसकी आलोचना की थी और कार्रवाई की धमकी दी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे हिंदुओं के त्याहारों को निशाना बनाने को लेकर ट्रोल किया गया। लोगों ने आक्रोश जताते हुुए सवाल किया था कि क्या त्योहारों को उसी रूप में नहीं रहने देना चाहिए, जिस रूप में हम उन्हें मनाते आ रहे हैं? हमेशा हिंदू त्योहारों से ही क्यों छेड़छाड़ की जाती है, मुस्लिम या ईसाई त्योहारों से क्यों नहीं? विवाद बढ़ने के बाद डाबर ने इस विज्ञापन को वापस ले लिया और माफी माँग ली, लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश कम नहीं हुआ है।