प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को लेकर चिंताजनक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे लगभग ब्रेन डेड वाली अवस्था में पहुँच गए हैं और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। वहीं, उनके परिजन और फैंस उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उनका परिवार आनंदपुरी के संकटमोचन मंदिर में पहुँचकर प्रार्थना की।
राजू श्रीवास्तव दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS, Delhi) के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस के ICU में भर्ती हैं। न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि बुधवार की देर रात उनके शरीर और ब्रेन में सूजन आ गई, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ रही है।
गुरुवार की सुबह राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है और हार्ट भी प्रोब्लम कर रहा है। वह लगभग ब्रेन डेड की स्थिति में पहुँच गए हैं। वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।
राजू श्रीवास्तव के पीए गर्वित सक्सेना का कहना है कि उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया था। इसके बाद सूजन की स्थिति आई। उनका कहना है कि डॉक्टरों का कहना है कि सूजन कम होने के बाद हो सकता है कि ब्रेन फिर से काम करन लगे।
उधर राजू के मैनेजर मकबूल का कहना है कि राजू श्रीवास्तव के ‘ब्रेन डेड’ होने की खबरें गलत और अफवाह हैं। उन्होंने कहा कि वे बेहोश हैं और उनके दिमाग की नसों में सूजन आ गई है। इसलिए उनका शरीर प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव के परिजन इस खबर से बेहद चिंतित हैं। उनके छोटे भाई काजू और उनकी पत्नी श्रेया व भतीजी तनु श्रीवास्तव ने उनके बचपन के मित्रों और प्रशंसकों के साथ आनंदपुरी स्थित संकटमोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पौधा लगाकर राजू श्रीवास्तव के स्वस्थ होने की कामना की।
उधर राजू के मित्र और कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने खबरों को चिंताजनक बताया। पुराने दिनों को याद करते हुए कुरैशी ने कहा कि वे लखनऊ जब भी आते थे तो मिला करते थे। आजतक से बातचीत में कुरैशी ने कहा, “राजू की बेटी की शादी होनी है। उनका बेटा छोटा है। बस मालिक उनको एक बार खड़ा कर दे। जिस आदमी ने पूरी दुनिया को हँसाया, उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं सब।”
बता दें कि 10 अगस्त 2022 की सुबह एक्सरसाइज करते वक्त राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स लाया गया था। वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके कारण उनका ब्रेन डैमेज हो गया और उन्हें एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। पिछले 10 साल में उनकी 3 बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है।