जहाँ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक तमिलनाडु की ‘PS 1’ और कर्नाटक की ‘कांतारा’ धमाल मचा रही थी, वहीं अब बुधवार (25 अक्टूबर, 2022) को अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ के रूप में दो हिंदी फिल्मों की एंट्री हुई। जहाँ ‘Ram Setu’ ने पहले दिन भारत में 15.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, वहीं ‘Thank God’ के मामले में ये आँकड़ा इसका लगभग आधा, 8.10 करोड़ रुपए रहा।
ये भी बताया जा रहा है कि ‘राम सेतु’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है और इससे ऊपर 37 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शंस के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ ही है। इसके बाद क्रमशः ‘भूल भूलैया’ (14.11 करोड़ रुपए), ‘बच्चन पांडेय’ (13.25 करोड़ रुपए), ‘लाल सिंह चड्ढा’ (11.70 करोड़ रुपए), ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (10.70 करोड़ रुपए), ‘विक्रम वेदा’ (10.58 करोड़ रुपए), ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (10.50 करोड़ रुपए), ‘शमशेरा’ (10.25 करोड़ रुपए) और ‘जुग जुग जियो’ (9.28 करोड़ रुपए) का स्थान आता है।
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फ़िल्में औसत ओपनिंग लेने के बावजूद फ्लॉप हो गईं, क्योंकि उन्हें अच्छी समीक्षा नहीं मिली और उनका बजट भी ज्यादा था। ऐसे में, उन्हें ‘राम सेतु’ से खासी उम्मीदें हैं। इस साल उनकी ‘रक्षा बंधन’ भी आई थी, जो नहीं चली। चूँकि अभी छुट्टियाँ चल रही हैं, इसीलिए लंबे वीकेंड में अक्षय कुमार और अजय देवगन, दोनों ही अच्छे कलेक्शंस की उम्मीद कर रहे हैं। ‘राम सेतु’ में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी हैं।
It's a 30 crore plus day at the box office (minus South) as #RamSetu remains the first choice bringing in Rs 15 cr, followed by #ThankGod with Rs 8 cr, #BlackAdam with Rs 3.50 cr, #Kantara with Rs 2.25 cr & #HarHarMahadev in Rs 2 cr range.
— Himesh (@HimeshMankad) October 26, 2022
Note: Approx.https://t.co/Au8iSfAwq4
जहाँ तक ‘थैंक गॉड‘ की बात है, इसमें अजय देवगन के किरदार का नाम ‘चित्रगुप्त’ होने से इसे पहले ही विवादों का सामना करना पड़ा है। हालाँकि, बाद में इसे बदल कर ‘CG’ कर दिया गया। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदारों में हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग में इन तीनों ही हस्तियों को देखा गया था। मुंबई में मंगलवार को हुई स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा की वर्तमान गर्लफ्रेंड कियारा अडवाणी भी पहुँची थीं।