Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसस्ती लोकप्रियता के लिए ब्रिटिश गायिका ने मोहन भागवत को कहा 'आतंकी', CM योगी...

सस्ती लोकप्रियता के लिए ब्रिटिश गायिका ने मोहन भागवत को कहा ‘आतंकी’, CM योगी को बताया ‘Rape-Man’

हार्ड कौर ने कमेंट में क्रोधित लोगों को 'माँ-बहन' की गालियाँ भी दी। उन्होंने अपने ख़िलाफ़ कमेंट कर रहे और पोस्ट का विरोध कर रहे लोगों के लिए आपत्तिजनक और अश्लील शब्द कहे। हार्ड कौर इससे पहले भी...

ब्रिटिश-भारतीय गायक तरन कौर ढिल्लो ने सरसंघचालक मोहन भगवत के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है और उन पर अनर्गल आरोप लगाए हैं। तरन कौर को उनके स्टेज नाम ‘हार्ड कौर’ के नाम से जाना जाता है और वह इसी नाम से रैप इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। हार्ड कौर ने संघ के वर्तमान प्रमुख मोहन भागवत के बारे में लिखा है –

“भारत में हुए सारे आतंकी हमलों के लिए मोहन भागवत ही ज़िम्मेदार हैं, चाहे वो 26/11 का मुंबई हमला हो या फिर पुलवामा हमला। भारत में सारी समस्याओं का चेहरा यही हैं। संवैधानिक जातिवाद एक अपराध है। गोडसे द्वारा गाँधीजी की हत्या के बाद तुम लोगों (RSS) को सरदार पटेल ने प्रतिबंधित किया था। तुम्हें सक्रिय रहने की अनुमति नहीं है। इतिहास में महात्मा बुद्ध और महावीर ने ब्राह्मणवादी जातिवाद के ख़िलाफ़ लड़ाइयाँ लड़ी थीं। तुम एक राष्ट्रवादी नहीं हो, एक रेसिस्ट और हत्यारे हो।”

हार्ड कौर का घृणा फैलाने वाला अनर्गल फेसबुक पोस्ट

इसके बाद हार्ड कौर ने कमेंट में क्रोधित लोगों को ‘माँ-बहन’ की गालियाँ भी दी। उन्होंने अपने ख़िलाफ़ कमेंट कर रहे और पोस्ट का विरोध कर रहे लोगों के लिए आपत्तिजनक और अश्लील शब्द कहे। हार्ड कौर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ व मोहन भागवत के ख़िलाफ़ जहर उगलती रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘Rape-man’ बताया था। उन्होंने लिखा था कि अगर आप अपनी माँ और बहनों का बलात्कार कराना चाहते हैं तो ‘ऑरेंज रेप मैन’ योगी को बुलाएँ।

हार्ड कौर ने आदित्यनाथ के लिए भी इस्तेमाल की आपत्तिजनक भाषा

लोगों का कहना है कि हार्ड कौर यह सब सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए कर रही हैं। उनके गाने नहीं चल रहे और उनके पोस्ट्स पर लाइक्स व कमेंट्स नहीं आ रहे थे, इसीलिए उन्होंने सरसंघचालक व यूपी के सीएम को गालियाँ देनी शुरू कर दी। इसके अलावा उनकी टाइमलाइन पर हिन्दुओं को लेकर भी जमकर अपशब्द कहे गए हैं। बदले में इस पोस्ट के बाद किसी ने हार्ड कौर के विकिपीडिया पेज को अपडेट कर लिख दिया था कि वह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती हैं।

हार्ड कौर ‘जॉनी गद्दार’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘सराइनोडु’ जैसी बड़ी फ़िल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं और उन्होंने कई फ़िल्मों में अपने गानों में ‘स्पेशल अपीयरेंस’ भी दिया है। अक्सर विवादों में रहने वाली हार्ड कौर इससे पहले प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान से भी लड़ाई कर चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन कपिल मुनि के कारण गंगा धरती पर आईं, मकर संक्रांति के दिन हिंदुओं को मिलता है मोक्ष… खतरे में उनका मंदिर, सो रही...

चक्रवात 'दाना' ने मिट्टी के कटाव को तेज कर दिया है। अब समुद्र और मंदिर के बीच सिर्फ एक किलोमीटर का फासला रह गया है।

पश्चिम बंगाल का राजभवन वक्फ का, देश का सबसे बड़ा ‘कलकत्ता गोल्फ कोर्स’ भी उसी का: बवाल होने पर बंगाल वक्फ बोर्ड ने पल्ला...

बंगाल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष साहिदुल मुंशी ने कहा कि बोर्ड के पास इस बात की कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं है कि बंगाल राजभवन वक्फ संपत्ति है।
- विज्ञापन -